"अनुपमा पर काव्या के इलज़ाम, बा और बापूजी ने वनराज-काव्या को संभाला "अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुवात होती है काव्या रो-रो कर सबको बोलती है की अनुपमा की टोक लगने के कारन मेरी नौकरी गयी ।
वनराज इस पर कहता है की तो फिर इस लॉजिक से मेरी जॉब तुम्हारी वजह से गयी क्योकि तुम तो दिन रात मेरी जॉब के पीछे पड़ी थी ।
ये सुन काव्या भड़क जाती है और बोलती है की हां इस घर की हर परेशानी की की जवाबदार मैं ही तो हु ।
अनुपमा उसे कहती है की मैं तो तुम्हारे लिए दुखी हु तुम मुझ पर इलज़ाम क्यों लगा रही हो ।
किंजल भी अनुपमा को सपोर्ट करती है और काव्या, किंजल को भी नहीं छोड़ती लेकिन राखी उसे चिल्ला देती है ।
काव्या इसके बाद अपने कमरे में चली जाती है और अनुपमा, राखी को वहा से चले जाने का बोल देती है और वो गुस्से में निकल जाती है ।
कमरे में काव्या फिर से वनराज पर चालू और वो उसे शांत करने में जोर से चिल्ला देता है ।
बा और बापूजी, अनुपमा को दोनों को शांत करने का बोलते है तो अनुपमा दोनों को अलग-अलग नंबर से कॉल लगा शांत होने का बोलती है ।
वनराज बाहर आता है और बापूजी उसके पास जाकर उसके कंधे पर हाथ रखते है तो वो जोर-जोर से रोने लगता है तो बापूजी उसे बोलते है रो ले दिल हलका हो जाएगा इसके बाद उसे चुप करते है और समझाते है की ये जिन्दगी के कठिन पल है और जल्दी ये भी जाएंगे ।
बा ये देख कर रोती है तो अनुपमा उसे संभालती है ।
अनुपमा इसके बाद बा को कुछ इशारा करती है तो पहले तो बा नहीं मानती लेकिन समझ जाती है अनुपमा का ऐसा करने का मतलब ।
वो पानी लेकर जाती है और रोती हुयी काव्या को पानी देती है और उसके पास बैठ जाती है ।
काव्या तुरंत उसकी गोद में सर रखकर रोना चालू कर देती है तो बा पहले तो हिचकिचाती है लेकिन उसके सर पर हाथ फेर देती है और कान्हा जी से प्रार्थना करती है की उसके बच्चो की जिंदगी से ये कठिन पल जल्दी निकल जाए ।
अनुपमा की हिंदी अपडेट के लिए हमारे पेज को लिखे कीजिये ।
No comments:
Post a Comment