"अनुपमा की डांस अकडेमी बनकर त्यार, काव्या-वनराज ने धोया नौकरी से हाथ, अनुपमा पर इलज़ाम " अनुपमा के आने वाले एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की अनुपमा घर दौड़ी-दौड़ी आती है ।
सब उसे देख दर जाते है की इसे क्या हो गया ये क्यों चिल्ला और रो रही है लेकिन अनुपमा लीला को जवाब दिए बिना बोलती है पहले प्रशाद खाओ और वो खा लेती है ।
अनुपमा जरा सांस ले बताती है की उसकी डांस अकादमी चालू हो गयी है आज अब हर कोई उससे डांस सीखेगा ।
स्वीटी चिल्लाती है की मम्मी आप तो अब सेलेब्रिटी बन जाओगी ।
आवाज़े सुन समर-नंदिनी आते है और परितोष भी ऑफिस से आता है तो वो अनुपमा की अकादमी की बात सुन उसे गले लगा बधाई देते है ।
उधर ऑफिस में काव्या को जरुरत से ज्यादा कॉन्फिडेंस में देख किंजल उसे समझाती है लेकिन काव्या उसकी नहीं सुनती और प्रेजेंटेशन के टाइम स्लाइड मिलती नहीं जिसको लेकर काव्या का बॉस उसे अपने पति के जैसे घर बैठने का बोल देता है ।
घर आकर जैसे ही काव्या सारा गुस्सा निकाल रही होती है उसे और वनराज को एक साथ फ़ोन आता है की उनकी जॉब अब नहीं रही ।
ये सुन वनराज दांग रह जाता है लेकिन काव्या इसका जिम्मेदार भी अनुपमा को ठहरा देती है ।
वो बोलती है की वो प्रेजेंटेशन बनाते टाइम अनुपमा के बारे में सोच रही थी इसलिए ये सब हुआ ।
वनराज उसे बोलता है की इसमें अनुपमा की क्या गलती है लेकिन काव्या शांत नहीं होती ।
अब देखना होगा आगे काव्या का क्या होगा ?
अनुपमा की हिंदी अपडेट को पड़ने के लिए हमारे पेज को लिखे कीजिये ।
The best boxing betting sites in the world! 1XBET 1XBET starvegad starvegad 272Best Picks Against the Spread Week 3 | Shootercasino
ReplyDelete