" अनुपमा ने काव्या को माँ बनने का मतलब समझाया, समर-नंदिनी को बा ने अपनाया " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड
की शुरुवात होती है लीला गुस्से में चली जाती है और अनुपमा रोना स्टार्ट कर देती
है।
बा आती है हाथ मे 2 रिंग लेकर और अनुपमा को दे देती है और सब लोग
खुशी से चिल्ला उठते है।
काव्या हैरान है ये सब
देख कर और लीला को सब गले लगा लेते है।
इसके बाद अनुपमा, काव्या से पूछती है तुमसे पूछना जरूरी है कि
क्या तुम्हे इस रिश्ते से कोई एतराज है ?
काव्या, लीला की तरफ देख कर बोलती है कल तक आप को बड़ा
गुस्सा आता था आज क्या हुआ, बापूजी जवाब देते
है वक़्त के साथ सोच बदल गयी।
वनराज कहता है कि काव्या
जो पूछा वो बोलो, वो समर और नंदिनी
को अपना आशीर्वाद देता है और काव्या भी बोलती है उसे कोई प्रॉब्लम नही है
सब सेलिब्रेशन स्टार्ट कर
देते है तो अनुपमा, केक का एक पीस
काव्या को देती तो काव्या लेने से मना कर देती है।
बातो-बातो में अनुपमा उसे
माँ की ममता का महत्व समझाती है कि माँ ही बस सब कुछ छोड़ कर अपने बच्चे की खुशी को
सबसे पहले रखती है।
काव्या इस बात का गलत
मतलब निकाल कर उसे बोलती है कि तुम मुझे सुना रही हो क्योकि मेरा कोई बच्चा नही,
इस पर अनुपमा उसे बोलती है कि मैं सिर्फ
तुम्हारे सवाल का जवाब दे रही हु।
ये बोलके वो वहां से चली
जाती है और काव्या वनराज का पीछा करती है और देखती है कि वनराज, समर को एक लिफाफे में कुछ पैसे दे रहा है।
जब काव्या उससे पूछती है
तो वो बोलता है कि कभी अनुपमा ने नही पूछा तो तुम मेरी दूसरी बीवी होने के बावजूद
मुझसे ये कैसे पूछ रही हो।
काव्या जलन से आग बबूला
है और बदला लेने का सोचती है।
सुबह वनराज आकर गलती से
गुब्बारे पर बैठ जाता है और फटने पर सब हंस पड़ते है इस पर काव्या को गुस्सा आता है
और उसके गुस्से पर भी सब हंस देते है।
वनराज, बापूजी को बोलता है कि वो आपका और अनुपमा का
आईडिया आज शेयर करेगा तो काव्या, अनुपमा के बारवी
फैल आईडिया का मजाक बनाती है तो वनराज उसे अपने प्रेजेंटेशन पर ध्यान देने का
बोलता है।
अब देखना होगा आगे काव्या
क्या करेगी।
अनुपमा की हिंदी अपडेट के
लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये।
No comments:
Post a Comment