"अनुपमा ने मांगी लीला से समर-नंदिनी की शादी की परमिशन ,काव्या की फिर हुयी बेइज़्ज़ती " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट।
अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुवात होती है जहाँ वनराज ल, अनुपमा से कहता है कि वो केक उसके कैफ़े से ले आएगा।
अनुपमा मान जाती है और लीला और किंजल हैरान है कि अनुपमा जो हर साल अपने हाथों से केक मंगाती है कैसे मान गयी।
उधर समर, नंदिनी के साथ रोमांटिक तरीके से अपना बर्थडे मनाता है।
शाम को जब वनराज तयार होता है तो काव्या पूछती है कि इतना रेडी मेरे लिए हो रहे हो तो वनराज उसे मना कर देता है और बर्थडे के बारे में भी नही बताता।
जब हाल में काव्या बर्थडे की तैयारी देखती है तो उसका मजाक उड़ाती है कि समर बच्चा नही है लेकिन डॉली उसे सजाने के बोलती है तो उसकी बोलती बंद हो जाती है ।
समर आता है और सब लोग उसे बर्थडे विश करते है फिर डांस और हसी मजाक के बाद केक काटने की बारी आती है तो वनराज केक लेकर आता है काव्या फिर वनराज को नीचा दिखाती है कि तुम अपने कैफ़े से इसलिए लाये क्योकि तुमको वहां कम पैसे में मिला, इस पर डॉली फिर से काव्या को जवाब देती है कि बार-बार वनराज की जॉब को लेकर उनके सम्मान का मजाक बनाना वो भी खुद उनकी बीवी को शोभा नही देता।
अनुपमा भी डॉली का साथ देती है लेकिन समर के बर्थडे पर ये सब ड्रामा नही करने का भी बोलती है ।
सब लोग समर को गिफ्ट देते है तो वनराज समर को गिटार गिफ्ट देता है ।
इसके बाद अनुपमा अपना गिफ्ट लेकर आती है लेकिन देती नही सबके पूछने पर अनुपमा, समर-नंदिनी का हाथ पकड़ लीला के सामने खड़ी हो जाती है और लीला से दोनों की शादी की परमिशन का गिफ्ट मांगती है।
अब देखना होगा लीला का क्या जवाब होगा।
अनुपमा की हिंदी अपडेट के लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये।
No comments:
Post a Comment