"वनराज के लिए अनुपमा लायी कस्टमर शुरुवात हुयी दोस्ती की " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिन्दी अपडेट । - Zee World And Star Life Written Updates

Tuesday, 20 July 2021

"वनराज के लिए अनुपमा लायी कस्टमर शुरुवात हुयी दोस्ती की " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिन्दी अपडेट ।

 

Anupamaa Hindi Written Update 21st July 2021



"वनराज के लिए अनुपमा लायी कस्टमर शुरुवात हुयी दोस्ती की " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिन्दी अपडेट।


अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुवात होती है स्वीटी और काव्या को देख अनुपमा को थोड़ा बुरा तो लगता है लेकिन वो वहा से वनराज के साथ कैफ़े चली जाती है ।

कैफ़े में मामाजी और वनराज सब जमाते है और कस्टमर का इन्तजार करते है ।

अनुपमा अपने कुछ स्टूडेंट के घर वालो को कैफ़े में लेकर आती है और कैफ़े की चाय की तारीफ़ कर आर्डर करने का बोलती है।

वनराज खुद सब लोगो तो अटेंड करता है इस तरह कैफ़े का काम धीरे-धीरे चालू होता है ।

वनराज, अनुपमा के पास जाता है और थैंक यू बोलता है और अनुपमा को बेस्ट ऑफ़ लक देता है क्योकि बहुत सारे स्टूडेंट अनुपमा से डांस सीखना चाहते है ।

घर पर लीला बड़े ही अच्छे से पाखी और काव्या को समझाती है की खुद को सही साबित करने के लिए दूसरे को निचा दिखाना जरुरी नहीं और पाखी और काव्या ये बात समझ जाते है ।

पाखी की कुछ सहेलिया आती है डांस सिखने और काव्या उन्हें सिखाती है लेकिन वो पाखी से पूछती है की अनुपमा क्यों नहीं सीखा रही तो पाखी गलत जवाब देती है और लीला उसे सही करती है की अनुपमा को घर के साथ-साथ बच्चो और डांस एकडेमी को भी संभालना है और  पाखी को डांटती है की बताना हो तो पूरी बात बता अधूरी ।

उधर वनराज को एक बड़ा 4200 रुपया का आर्डर आता है लेकिन पता नहीं बताया जाता और जब ड्राइवर आर्डर लेने जाता है तो अनुपमा बड़ा खुश होती है की आर्डर ख़राब नहीं हुआ, वनराज ड्राइवर से बात करता है तो अनुपमा को लगता है की पैसे ले रहा होगा इस तरह कैफ़े में आज अच्छा काम चला ।

जब अनुपमा-समर-वनराज घर आते है और पाखी के फ्रेंड्स को कैफ़े का बना सामान खाते देखते है तो देख के अनुपमा को शॉक लगता है की वो 4200 का आर्डर पाखी ने बुलवाया था और उसके पैसे भी नहीं दिए गए होंगे ।


अब देखना होगा अनुपमा, पाखी के साथ क्या करेगी ?


अनुपमा की हिन्दी अपडेट पड़ने के लिए हमारे पेज की लिखे कीजिये ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages