"वनराज-अनुपमा ने की पुरानी यादे ताज़ा, काव्या मांगे वनराज से बच्चा " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुवात होती है वनराज अपनी माँ से माफी मांगता है की इस उम्र में जाकर भी वो घर की जिम्मेदारी नही उठा पा रहा है।
वनराज के जाने के बाद काव्या, परितोष से बोलती है उसे घर का खर्च और सामान की डिटेल मेल कर दे ।
अनुपमा रोती हुई लीला को संभालती है और बच्चो को भी समझाती है कि जिम्मेदारी के बोझ में जिंदगी जीना मत भूल जाना।
इधर रूम में काव्या चालू है घर खर्च की बात पर और बातों ही बातों में वो वनराज से उसके और अपने बच्चे की बात करती है।
वनराज बोलता है उसने कभी बच्चे के बारे में सोचा नही तो काव्या बोलती है नही सोचा तो सोचो क्योकि बच्चा तो उसे चाहिए।
इसके बाद वो बच्चे के बाद होने वाले खर्चे की बाते करती है तो वनराज उसे अपने दिमाग के घोड़े रोकने का बोलता है और कहता है उसे जरूरी फ़ोन करना है और वो रूम से बाहर आ जाता है जहां उसे अनुपमा एक केटली में चाय ले जाती दिखती है।
अनुपमा पहले उसे रोकर उससे माफी मांगती है कि उसका कोई मतलब नही था कि वो उसे जॉब को लेकर नीचा दिखाए इस पर वनराज कहता है वो समझता है और बातों-बातों में बोलता है कि जब से अलग हुए है तब से वो अनुपमा को समझने लगा है।
जब वो चाय के बारे में पूछता है तो अनुपमा बोलती है सब छुप कर तयारी कर रहे है, तो वनराज बोलता है समर के बर्थडे की?
अनुपमा हैरान होकर पूछती है आपको याद था? इस पर वनराज पुरानी बातें चालू कर देता है कि कैसे समर कही भी सो जाता था और फिर मैं उसे उठा कर बेड पर ले जाता था।
अनुपमा भी पुरानी बातों में खो जाती है और दोनों हँसते-हँसते याद करते है कि कैसे अनुपमा ने घुमा-फिरा के समर के टाइम प्रेगनेंसी की बात बताई थी और सबने वनराज का कितना मजाक बनाया था।
इसके बाद दोनों रूम में आते है जहाँ समर के बर्थडे की प्लानिंग चल रही है और कैसे वनराज कहता है कि समर को म्यूजिक पसंद है तो पार्टी और गिफ्ट उस हिसाब से होना चाहिए
सब हैरान होते है तो वनराज कहता है बाप हु सब कुछ पता रहता है।
अब देखते है कल समर की पार्टी में क्या नया ड्रामा होता है।
अनुपमा की हिंदी अपडेट के लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये।
No comments:
Post a Comment