"अनुपमा ने कस्टमर के लिए बर्गर बना बचायी कैफ़े की इज़्ज़त, वनराज-अनुपमा बने दोस्त " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुवात होती है अनुपमा की डांस एकडेमी में रजिस्ट्रशन के लोग आते है और अनुपमा, समर और नंदिनी वहा बिजी हो जाते है ।
वनराज देख रहा होता है की कैसे अनुपमा लोगो को कैफ़े में बैठ कर इंतजार करने का बोलती है लेकिन लोग नहीं जाते और कैसे काव्या उसे इस बात पर भड़काने की कोशिश करती है ।
काफी देर तक कैफ़े में कोई कस्टमर नहीं आता तो काव्या कहती है की वैसे भी काम टाइम बचा है कैफ़े बंद कर घर चलते है अनुपमा तो कैफ़े छोड़कर अपने काम में लगी है ।
अनुपमा आती है और आईडिया देती है की शायद लोग कैफ़े खली देख ना आये लेकिन अगर हमसब लोग अलग-अलग जगह बैठे तो कैफ़े भरा हुआ दिखेगा और लोग ये देख आ जाए, काव्या हंसती है लेकिन वनराज पानीपुरी वाले का एक्साम्पल देता है की कैसे सबसे ज्यादा भीड़ वाले के यहाँ ही लोग पानीपुरी खाने जाते है ।
काव्या कहती है की अगर एक कस्टमर भी आया तो मेरा नाम बदल देना और एक कपल आता है लेकिन मेनू ने वो बर्गर नहीं है जो लड़की को चाहिए तो वनराज झूट बोल देता है की हम बना सकते है लेकिन शेफ को भी नहीं आता बना ।
कपल को जाता देख अनुपमा आती है और बोलती है एक बार उसने बनाया था और वो बनाने लग जाती है काव्या उसे सुनाती है की उसे उस बर्गर का नाम भी पता था लेकिन लड़की खाते ही जमकर तारीफ़ करती है और कपल अपने घर के लिए भी खाना पैक करवा के ले जाते है ।
अनुपमा के लिए सब तालिया बजाते है और सब घर जाने लगते है ।
वनराज और अनुपमा साथ में हसी-मजाक करते है तो वनराज उसकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाता है और वो भी दोस्ती कर लेती है ।
इस तरह आज अनुपमा कैफ़े की इज़्ज़त बचा लेती है अब आगे देखना होगा क्या होता है ।
अनुपमा की हिन्दी अपडेट के लिए हमारे पेज की लिखे कीजिये ।
No comments:
Post a Comment