"वनराज ने बनायीं कैफ़े में अनुपमा के लिए चाय, काव्या का नया ड्रामा " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिन्दी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुवात होती है डांस एकडेमी और कैफ़े की रिबन कटिंग के साथ बापूजी और लीला ओपनिंग करते है ।
काव्या भी कैफ़े के सामने "शुभ और लाभ " लिखती है इसे देख अनुपमा की माँ को थोड़ी परेशानी होती है लेकिन अनुपमा उन्हें खुश होने का बोलती है ।
इसके बाद कैफ़े में वनराज पूजा कर काउंटर की शुरुवात करता है ।
पाखी को खुश देख अनुपमा पूछती है उसे कैफ़े और एकडेमी कैसी लगी तो वो खुश होती है और जब अनुपमा उसे बोलती है की वो अपनी डांस प्रॅक्टीस करने यहां आ जाया करे तो पाखी बोलती है,की उसकी बेस्टी है आपको फ़िक्र करने की जरुरत नहीं ।
समर और नंदिनी उसे अकेले में समझा रहे होते है की काव्या आ कर उन पर भड़क उठती है की तुम दोनों पाखी को मेरे खिलाफ भड़का रहे हो ।
समर कहता है की वो तो सब जानते है कौन किसको भड़काता है इसलिए मुँह ना खुलवाओ ।
सब लोग उनके सामने होते है और काव्या जोर-जोर से चिल्ला रही होती है वनराज उसे चुप होने का बोलता है लेकिन वो नहीं होती ।
ये देख कैफ़े का पहला कस्टमर भी वापस चले जाता है और सब लोग उदास हो जाते है ।
अनुपमा जाकर एक टेबल पर बैठ जाती है और बोलती है की सुना है आपके यहां की मसाला चाय बहुत फेमस है तो ये देख सब खुश हो जाते है और वनराज फटाफट एक चाय बना अनुपमा के लिए ले जाता है और अनुपमा चाय पीकर वनराज को पैसे देती है और इस तरह कैफ़े का पहला कस्टमर अनुपमा बनती है और सब लोग बहुत खुश होते लेकिन काव्या जल-भून उठती है ।
अनुपमा के आने वाले एपिसोड की हिन्दी में अपडेट पड़ने के लिए हमारे पेज को लिखे कीजिये ।
No comments:
Post a Comment