"अनुपमा-काव्या का डांस कॉम्पिटिशन, अनुपमा ने काव्या को विनर घोषित किया " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड
की शुरुवात होती है अनुपमा और काव्या के डांस कम्पटीशन से।
अनुपमा, काव्या के वेस्टर्न डांस को अपने क्लासिक डांस
से कड़ी टक्कर देती है।
वनराज जो कही जा रहा होता है इन दोनों का डांस
देख वो रुक जाता है और उसकी नज़र स्वीटी पर जाती है तो उसे समझ आता माजरा क्या है।
धीरे-धीरे सारा परिवार
इकठ्ठा हो जाता है लेकिन अनुपमा और काव्या का डांस नही रुकता
डांस खत्म होते होते
काव्या थोड़ा थक जाती है और डांस खत्म होने पर वो स्वीटी से पूछती है बताओ कौन
बेस्ट है?
स्वीटी को पता है अनुपमा
बेस्ट है लेकिन काव्या को कैसे ये बोले,अनुपमा, स्वीटी की मजबूरी समझ
जाती है और खुद ही बोल देती है कि काव्या तुम जीती और मैं हारी।
अनुपमा और काव्या वहा से
चले जाते है और लीला, पाखी को बोलती है
तुझे भी पता है कौन बेस्ट है और कौन नही, लेकिन तेरी माँ तुझे मुश्कील में देख तेरे लिए हार मान गयी।
रूम में वनराज, काव्या के डांस की तारीफ करता है और बोलता है
उसे बड़ी खुशी होगी अगर पाखी और वो अच्छे दोस्त बन जाये, काव्या मन ही मन खुश होती है कि वो पाखी को तो अनुपमा से
छीन ही लेगी।
उधर समर, किंजल और अनुपमा बाते कर रहे है, किंजल कहती है कि काव्या मेरे बाद अब पाखी को
भड़का रही है आप ध्यान देना।
अनुपमा पाखी के रूम में
जाकर उसे समझाती है लेकिन बड़ी मुश्किल से समझाने के बाद भी पाखी आधा समझती है और
आधा नही।
अब देखना होगा आगे अनुपमा
कैसे पाखी को काव्या से बचाएगी।
अनुपमा की हिंदी अपडेट के लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये।
No comments:
Post a Comment