"वनराज आया डांस एकडेमी, अनुपमा को कहा कैफ़े के लिए थैंक यू , काव्या पाखी को भड़काए "अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुवात होती है, परितोष एक्ससिटेड है अपने नए घर के लिए वही किंजल गुस्से में गाडी चला रही है ।
वनराज सबसे पहले एकेडमी पहुँचता है और देख के दंग रह जाता है, वो अनुपमा की बड़ी सी फोटो को निहारता है और मन ही मन उसे अनुपमा की सफलता देख गर्व होता है ।
वो कैफ़े की जगह देखता है और उसे जगह देख बहुत अच्छा लगता है उसे पिछले सब याद आता है कैसे उसने अनुपमा को डांस करने से रोका और कैसे अनुपमा ने निस्वार्थ कैफ़े की जगह उसे दे दी ।
अनुपमा वहा आती है और वनराज उसे पहले तो सॉरी बोलता है लेकिन अनुपमा उसे ये सब बाते करने से मना कर देती है लेकिन वो बोलता है थैंक यू तो मैं बोलूंगा सिर्फ कैफ़े के लिए नहीं जिंदगी के हर कदम पर जब मैं लड़खड़ाया तुमने मुझे सहारा दिया सो थैंक यू ।
सभी लोग वहा आते है और लीला, अनुपमा की बड़ी सी फोटो देख बहुत खुश हो जाती है उसकी आँखों में आंसू आ जाते है ।
बापूजी, अनुपमा के सामने हाथ जोड़ते है की मेरे बेटे को फिर से खड़ा करने के लिए थैंक यू लेकिन अनुपमा उनके हाथ पकड़ लेती है और बोलती है की बस आशीर्वाद देने के लिए ये हाथ उठना चाहिए ।
अनुपमा और वनराज दोनों एक दूसरे को देखते है और समर-नंदिनी के सामने हाथ जोड़ते है की डांस एकडेमी और कैफ़े के लिए, समर भी उन्हें बोलता है ये हाथ सिर्फ आशीर्वाद देने के लिए उठना चाहिए ।
उधर घर पर पाखी, अनुपमा का इन्तजार कर रही होती है डांस प्रेक्टिस के लिए, काव्या जो की ये सब देख रही होती है उसे मौका मिलता है पाखी को भड़काने का और वो बोलती है की एक बार फ़ोन लगा लो लेकिन अनुपमा तो अपनी लाइफ में बिजी है उसे तुमसे क्या मतलब ।
पाखी पूछती है मतलब ? काव्या उसे बोलती है की देखो नंदिनी का नंबर भी तुमसे पहले आता है तभी तो वो भी डांस एकडेमी गयी लेकिन तुम नहीं ।
अब देखना होगा क्या पाखी, काव्या की बाते सुन अनुपमा के खिलाफ हो जाएगी ?
अनुपमा की हिन्दी अपडेट के लिए हमारे पेज को लिखे कीजिये ।
No comments:
Post a Comment