"अनुपमा ने किंजल-परितोष के घर छोड़के अलग रहने के फैसले का साथ दिया सब हुए गुस्सा " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुवात होती है स्वीटी और अनुपमा से और स्वीटी, अनुपमा ने जो वनराज के लिए किया उसके लिए थैंक यू बोलती है ।
इसके बाद अनुपमा सबके लिए चाय बनाती है और काव्या-वनराज भी आकर बैठ जाते है।
मामाजी राखी बेन को आता देख उसे तोषु करके बुलाते है ।
राखी सबसे बोलती है की वो यहाँ बात करने आयी है एक पेंटहाउस देखा है परितोष और किंजल के लिए ।
किंजल गुस्से में राखी से बोलती है की उनकी सिर्फ बात हुयी है अभी सोचा नहीं है अलग रहने का, लेकिन परितोष बोलता है की उसने फैसला ले लिया है की वो अलग रहेगा क्योकि इस घर में आये दिन कोई न कोई तमाशा होता है जब से काव्या आयी है ।
काव्या ये सुन भड़क जाती है लेकिन वनराज उसे चुप कराता है।
तोषु गुस्सा सब पर निकालता है की वो घर से अलग रहने जा रहा है रिश्ता नहीं तोड़ रहा,राखी भी सब को भला बुरा बोलती है लेकिन अनुपमा सब सुनने के बाद राखी से कहती है की बात कहने का एक तरीका होता है ।
अनुपमा, तोषु और किंजल के फैसले का सम्मान करती है वनराज ये सुन हैरान है और अनूपमा से पूछता है क्या तुम्हे पहले से पता था तो अनुपमा बोलती है इस बारे में बात हुयी थी ।
अनुपमा वनराज को शांत रहने का बोलती है और राखी तोषु ,और किंजल को घर दिखाने का बोलके अपने साथ ले जाती है ।
वनराज को काव्या भड़काने की कोशिश करती है लेकिन वनराज उसी पर चिल्ला देता है ।
अनुपमा आंसू पोछ वनराज को समझाती है की अगर हम तोषु पर दबाव डालेंगे तो वो हमसे दूर हो जाएगा इसलिए उस टाइम दो सब ठीक हो जाएगा ।
अब देखना होगा तोषु का क्या फैसला होगा ? अनुपमा की हिंदी अपडेट के लिए हमारे पेज को लिखे कीजिये ।
No comments:
Post a Comment