"वनराज-अनुपमा की बात कैसे तलाक के बाद एक दूसरे को समझने लगे " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुवात होती है समर अपना गुस्सा निकाल रहा होता है और अनुपमा उसे शांत करने की कोशिश करती है।
समर, अनुपमा को सब याद दिलाता है कि वनराज ने उसके साथ क्या-क्या किया ना सिर्फ दिल तोड़ा बल्कि उसको आगे बढ़ने से भी रोका था फिर भी वो उससे डांस एकेडमी के साइड में जगह दे रही है कैफ़े खोलने के लिए।
अनुपमा उसे समझाती है पर वो सुनता नही।
उधर काव्या भी आग बबूला है कि वनराज को ये ढाबा खोलने का जुनून सवार है और ये सब अनुपमा का किया धरा है ।
आफिस में राखी बेन, परितोष को भड़काने में लगी है कि उसे और किंजल को अब अलग से घर लेकर रहना चाहिए तो परितोष भी राखी की बात में आ जाता है कि उस घर मे कोई प्राइवेसी नही है और राखी मन ही मन खुश है कि आखिर कार वो जो चाहती है वही हो रहा है।
उधर समर डांस कर रहा है और नंदिनी उसको रोकने की कोशिश करती है लेकिन वो सुनता ही नही है फिर अनुपमा, वनराज का मौखोटा पहन कर आती है ।
नंदिनी और समर हैरान है अनुपमा के ऐसे आने पर लेकिन वो समर को समझाती है कि मेरे इस मौखोटे के पीछे कौन है मेरी असलियत क्या है ये जब मौखोटा निकलता नही कोई बता नही सकता ऐसे हालात वनराज के साथ है।
समर को बात समझ आ जाती है।
उधर बा और काव्या भी बात करते है और बा अपने तरीके से काव्या को समझाती है और वो वनराज को बेस्ट ऑफ लक का मैसेज करती है।
अनुपमा आकर वनराज के सामने बैठती है और वनराज उससे बोलता है कि जब से तलाक हुआ मैं तुम्हे समझने लगा हु।
अनुपमा पहले तो हैरान होती है लेकिन वनराज कहता है कि जब रिश्ता था तो कोई नाम नही दे पाया अब रिश्ता नही है तो क्या नाम दु ये सोच रहा हु।
पर जो भी है अब मैं तुम्हे पूरा-पूरा समझने लगा हु और मुझे सपोर्ट करने के लिए थैंक यू।
अब देखना होगा आगे क्या होगा? अनुपमा की हिंदी अपडेट के लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये।
No comments:
Post a Comment