" अनुपमा के साथ डिनर के लिए वनराज ने काव्या को दिया धक्का काव्या को लगी चोट " अनुपमा के आने वाले एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुवात होती स्वीटी, तोशु, समर और डॉली, अनुपमा के लिए कुछ स्पेशल बनाने का प्लान कर रहे है ।
काव्या ये सब किचन से देख रही है और जोर-जोर से बर्तन बजा कर उन्हें कहती है की वो वनराज के लिए आलू-मैथी, मटर पनीर और बहुत सी चीज़े बना रही है और अगर तुम ठेपले खा-खा के बोर हो गए हो तो हमारे साथ डिनर कर सकते हो ।
स्वीटी को बहुत गुस्सा आता है क्योकि वो पहली बार कुछ बना रही है और काव्या उसके खाने को बोर बोल रही है ।
डॉली, स्वीटी को कहती है की काव्या बस हमे परेशान करना चाहती है इसलिए तुम उस पर ध्यान मत दो और अनुपमा भाभी के लिए जो बना रही हो उसपर ध्यान दो ।
रात में सारा परिवार अनुपमा के सामने खाना रखता है और स्वीटी की टांग खीचता है की देख कर खाना कही फिर से हॉस्पिटल ना जाना पड़ जाए ।
अनुपमा, स्वीटी के हाथ का खाना खा इमोशनल हो जाती है और सब लोग स्वीटी को गिफ्ट और पैसे देते है पहली बार कुछ बनाया है इसलिए ।
वही काव्या ने वनराज की आँखों पर पट्टी बंद स्पेशल डिनर का प्रोग्राम रखा है लेकिन वनराज का पैर कांच के टेबल से टकरा जाता है और वो काव्या को डांटता है की मेरी आँखों पर तुमने पट्टी बाँधी पर तुम को तो देख कर मुझे चलाना चाहिए ।
काव्य जैसे तैसे उसका गुस्सा शांत करती है और दोनों रोमांटिक गाने में खोने ही वाले होते है की वो बाहर जोर-जोर से गाने की आवजे सुनते है।
दोनों बाहर आके देखेते है तो वनराज अपने बापूजी और स्वीटी को साथ नाचता देख बहुत खुश है लेकिन काव्या अंदर ही अंदर जल रही है ।
स्वीटी आवाज़ लगा वनराज को बोलती है की उसकी स्पेशल डिश खाने आये और वनराज जाने लगता है लेकिन काव्या उसे रोकती है ।
वनराज उससे अपना हाथ छुड़ा भागता है तो काव्या को धक्का लगता है और उसका सर जाकर दीवाल से टकरा जाता है और उसे खून आने लगता है ।
काव्या रोने लगती है की वनराज उसे देखने की बजाय सबके साथ खाना खाने और नाचने चले गया।
काव्या मन ही मन जलती है की इस सबका बदला वो लेके रहेगी ।
अब आगे क्या होगा ये देखने के लिए हमारे पेज को लिखे कीजिये ।
No comments:
Post a Comment