"अनुपमा की हालत बिगड़ी, वनराज अनुपमा के लिए रोया, बापूजी ने काव्या को सबक सिखाया " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड
में आप देखेंगे कि काव्या दौड़ी-दौड़ी हॉस्पिटल पहुचती है ।
वो डॉक्टर अदवेत से वनराज
कहा है पूछती है तो वो बोलता है मुझे लगा आप पूछेंगे की अनुपमा कैसी है ।
वो काव्या को बताता है कि
वनराज,अनुपमा को खून दे रहा है
ये सुन काव्या आग बबूला हो जाती है और वहां से चली जाती है ।
समर और वनराज को डॉक्टर
बताता है कि अनुपमा की सर्जरी सफल रही दोनों अदवेत को गले लगा लेते है।
इसके बाद समर,वनराज को रिसोर्ट जाने का बोल देता है।
जब, वनराज रिसोर्ट पहुचता है तो काव्या उसे दूध और
बिस्किट देती है बोलती है खा लो, भूख लगी होगी
तुम्हे, अपनी बीवी को छोड़ कर अपनी
पुरानी बीवी को खून जो देके आ रहे हो।
वनराज ये सुन काव्या पर
गुस्सा करता है और बोलता है अच्छा हुआ जो चले गया कम से कम दिमाग तो खराब करने
वाली तुम नही थी वहां।
इसके बाद काव्या अपनी
पहली रसोई की खीर, बापूजी को देती
है जो बापूजी तुलसी के पौधे के सामने रखते है, काव्या उन पर गुस्सा दिखाती है तो बा ,काव्या को अपनी औकात में रहने का बोलती है
लेकिन बापूजी उसे समझाते है तुलसी का महत्व तो काव्या को शर्म आ जाती है।
बापूजी उसे अच्छा सुनाते
है कि तुम में संस्कार तो है नही तो बिना बात को जाने किसी बड़े पर गुस्सा दिखाना
अच्छी बात नही।
बा को बड़ा मजा आता है ये
सब देख कर।
हॉस्पिटल में समर,अनुपमा के पास बैठा और अनुपमा बेहोशी में
बड़-बड़ा रही है वनराज के बारे में।
तभी अनुपमा जोर-जोर से
सांस लेती है ,डॉक्टर उसे चेक
करता है और समर को रूम के बाहर कर देता है।
वनराज भी वहां आ जाता है
और दोनों खिड़की से अनुपमा की हालत बिगड़ता देख रो रहे है।
वनराज चिल्लाता है कि
तुम्हारे कहने पर मैंने सब किया,शादी तक कर ली अब
तुम मुझे ऐसे छोड़ कर नही जा सकती अनु।
वहां अनुपमा एक आखिरी
सांस लेती दिखाई जाती है।
क्या अनुपमा सच मे मर
जाएगी?
जानने के लिए हमारे इस पेज को लाइक कीजिये।
No comments:
Post a Comment