वनराज ने रोमांस बीच में छोड़ अनुपमा को अस्पताल में भर्ती कराया , काव्या हुयी गुस्से में लाल " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुवात होती है वनराज, काव्या को चिल्लाता है कि तुम्हारी वजह से आज मेरे घर वाले मेरे साथ नही है ।
काव्या को समझ आता है उसने क्या किया वो उसे गले लगा लेती है और सॉरी बोलती है, वनराज उसे गले से हटा वहां से चले जाता है ।
उधर अनुपमा के यहाँ इस बात पर बहस चल रही है कि कौन कहा सोएगा।
नंदिनी को लेकर बा जब उसे बोलती है कि अपने रूम में जा तब अनुपमा बा से हाथ जोड़ विनती करती है और बा मान जाती है ।
इसके बाद सब लोग गेम्स खेलना चालू करते है 'दमशराज' ।
उधर वनराज नींद से उठकर देखता है कि काव्या ने पूरा रूम में रोमांटिक माहौल बना रखा है ।
काव्या आकर वनराज का हाथ पकड़ कहती की ये टाइम रूठने, मनाने का नही है रोमांस का है।
वनराज बहुत कंट्रोल करने के बाद रोमांस में डूबने ही वाला होता है कि वो सब लोगो की चीखने की आवाज़ सुनता है और काव्या को वैसा ही छोड़ भागता है।
यहां अनुपमा बेहोश हो जाती है और उसे सब उठाने की कोशिश करते है, वनराज हॉस्पिटल ले जाने का बोलता है ।
काव्या ये सब देख कर गुस्से में लाल हो रही है और राखी उसे और चिड़ा रही है ।
हॉस्पिटल ने डॉक्टर अध्दवित,वनराज से सर्जरी करने का कहता है ।
सब लोग डारे हुए है लेकिन वनराज सर्जरी करने के लिए हा बोलता है, समर और वनराज हॉस्पिटल में ही रुकते है बाकी सब घर आ जाते है।
किंजल भी वहां पहुचती है और अपनी माँ से मिलती है, परितोष बताता है सर्जरी के बारे में तो राखी जान मुझकर काव्या को सुनाती है कि वनराज और समर रात भर वही रुकेंगे।
काव्या, अनुपमा से बदला लेने का सोचती है और वहां वनराज, अनुपमा को ठीक रखने के लिए सारे जतन कर रहा है ।
अब क्या होगा आगे जानने के लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये।
Anupam serioul bahut accha lagta h.
ReplyDelete