"अनुपमा ने मांगी किंजल से माफ़ी, लीला को समझाया किंजल को अपनाये " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुवात होती है अनुपमा राखी को समझाने की कोशिश कर रही होती है की वो एक ही बात पकड़ के बैठ गयी है ।
लीला बिच में कूद पड़ती है की हमने किंजल से कोई नौकरो वाले काम नहीं करवाए है जो काम उसने किये वो घर के आम काम है सब करते है ।
पाखी बोलती है उस काम में मैंने, समर, बा और यहां तक की बापूजी ने भी मदद करि है ।
किंजल वहा आ जाती है और राखी के बाजू में खड़ी हो जाती है ।
किंजल कहती है की क्यों वही बात दोहराई जाती है की मैं अनुपमा नहीं बन सकती अरे मुझे बनना ही नहीं है ।
समर कहता है की हर बात घूम कर मेरी माँ पर क्यों आ जाती है, पूरा काम हो करती है उस दिन बस नानी की तबियत ख़राब थी वरना वो अपना काम किसी पर नहीं डालती, पाखी भी कहती है की इस घर में सब एक दूसरे की मदद करते है मुझे कॉफ़ी कई बार बापूजी बना के देते है ।
किंजल, पाखी तो बिच में न बोलने का बोलती है तो समर कहता है ये अच्छा है भाभी आपकी मम्मी बोले जा रही है और पाखी अपनी बात न रखे ।
अनुपमा सबको लड़ता देख परेशान होती है और किंजल का हाथ पकड़ उससे कहती है की मैं तुमसे जो हुआ उसके लिए माफ़ी मांगती हु और ये मेरा वादा है की तुम अनुपमा नहीं बनोगी, तुम ऑफिस जाओ वहा खूब तरक्की करो घर की चिंता भूल जाओ ।
राखी के सामने हाथ जोड़ अनुपमा कहती है बस इस बात तो यही ख़तम करो और वो कमरे में जा बहुत रोती है ।
लीला आकर अनुपमा से माफ़ी मांगती है की मेरी जबान पर लगाम जरुरी है तो अनुपमा बस उसे समझाती है की किंजल आज के ज़माने की लड़की है एक भी ताना बर्दाश नहीं कर सकती और जब बात उनकी काबिलियत पर आये तो बिलकुल नहीं तो आज से ताने मारना बंद ।
उधर वनराज, काव्या को खरी खोटी सुनाता है की तुमने राखी को बुला ये बखेड़ा खड़ा किया अगर कुछ शर्म हो तो घर की बहु जो काम करती है वो करना चालू करो बहु हो , मेहमान नहीं लेकिन काव्या के दिमाग में तो नयी खुराफात चालू है ।
अब देखना है आगे वो क्या नया ड्रामा करती है । अनुपमा की हिंदी अपडेट के लिए हमारे पेज को लिखे कीजिये ।
No comments:
Post a Comment