"काव्या ने किंजल को भड़काया, अनुपमा से हुआ किंजल का झगड़ा " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुवात होती है घर के सब लोग अनुपमा के काम में हाथ बटाने का बोलते है और उसकी मदद करते है ।
अनुपमा को अपने भाई का फ़ोन आता है की उसकी माँ की तबियत ठीक नहीं है तो मायके में बुलाया है ।
अनुपमा रोने लगती है की कैसे वो यहाँ सब छोड़ के जाए क्योकि झिलमिल भी नहीं है खाना बनाने को और किंजल इतना अकेले कैसे संभालेगी, तो लीला और बापूजी एक समाधान ये निकालते की अनुपमा का भाई टिफिन ले जाय करेगा और अनुपमा को मिलवा भी लाएगा माँ से ।
अनुपमा रसोई में खाना बना रही होती है तो वनराज आकर उसकी माँ का हालचाल लेता है और बोलता है अगर डॉक्टर पास जाना पड़े तो मुझे जरूर बताये मैं डॉक्टर पास ले चलूँगा, अनुपमा थैंक यू बोलती है की आपने इतना पूछा यही बहुत है ।
काव्या ये सब देख वनराज को कुछ बोलती लेकिन उसके पहले ही वनराज उसे चिल्ला देता है की अब शुरू मत हो जाना मैं तुम्हारा गुलाम नहीं हु मेरा इंसानियत का नाता भी है अनुपमा से और उसके परिवार से ।
अगले सीन में अनुपमा को जल्दी जल्दी काम करते दिखाया गया और कुछ काम अनुपमा, किंजल को करने का बोलती है तो किंजल हैरान हो जाती है लेकिन वो कर देती है काव्या उसे भड़कती है की एक मेड होती है तो ये सब तुम्हे न करना पड़ता ।
इसके बाद बा, किंजल को रोटी बनाने और सब्जी बनाने पर सुनाती है की कच्ची है और जाली हुयी है ये स्वाद में बेकार है, अनुपमा तो कभी इतना बेकार ना बनाये ना परोसे ।
काव्या को फिर मौका मिलता है और वो भड़काती है की कितना भी कर लो इस घर के लोग सिर्फ अनुपमा-अनुपमा करते है ।
अगले सीन में दिखाते है की बा किंजल को चाय को उबालने को लेकर ताने मार रही है तो किंजल जवाब दे देती है की मैं अनुपमा नहीं हु ये सुन-सुन कर थक गयी हु की अनुपमा ने ऐसा बयाना या वैसा बनाया ।
अनुपमा पीछे खड़े हो ये सब सुन कर हैरान है, काव्या आकर बोलती है मम्मी से सीधे अनुपमा लेकिन अनुपमा उसे आग में घी डालने को मना करती है ।
अनुपमा, किंजल को समझाती है जैसे ऑफिस में सब बोलते है की बॉस हमेशा सही काम करता है वैसे ही घर में जो हमेशा सही करता है उसका नाम लिया जाता है हां ये गलत है की तुम मेरे जैसे बन जाओ ये न होगा न हो सकता है लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं की हम गलत जवाब दे ।
किंजल, अनुपमा से कहती है की वो आपके जैसे काम नहीं कर सकती और वो काम कर रही है लेकिन लीला एक मौका नहीं छोड़ती ताने मारने का ।
अब देखना होगा आगे क्या होगा, अनुपमा की हिंदी अपडेट के लिए हमारे पेज को लिखे कीजिये ।
No comments:
Post a Comment