"अनुपमा ने काव्या को गिरने से बचाया और धागा पकड़ करि वनराज के लिए पूजा " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट।
अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुवात होती है अनुपमा, समर और पाखी से काव्या के लिए भी पूजा की थाली सजाने को बोलती है ।
कमरे में काव्या साड़ी
पहनकर और सजधज कर त्यार है और वनराज उसे देख के रोमांटिक हो जाता है लेकिन काव्या
उसे दूर रहने का बोलती है क्योकि वो पूरा
पसीने-पसीने है ।
वनराज को याद आता है ऐसे
एक बार उसने अनुपमा से कहा था और वनराज अपना प्रोटीन शेक पी ही रहा होता है की
काव्या उसे मना कर देती है और उसे मजबूर करती है व्रत रखने के लिए ।
वनराज उसे डांट कर चले
जाता है ।
हॉल में सब लोग पूजा वाले
जगह जाने के लिए इकट्ठा होते है और अनुपमा बच्चो की नज़र उतारती है तो काव्या कहती
है की मेरी और वनराज की नज़र भी उतार दो इस पर अनुपमा उसे केहती है की कल तो तुम
बोल रही थी की मैं तुम्हे नज़र लगा दूंगी, आज तुम्हारे सुर बदले-बदले लग रहे ।
किंजल बोलती है की वो नज़र
उतर देगी और इसके बाद सब पूजा वाली जगह जाने के लिए निकलते है ।
मोहल्ले वाले नाटक करते
है और अनुपमा और बा की बेज़्ज़ती करते है लेकिन बापूजी उन्हें समझाते है ।
पूजा वाली जगह पर सब लोग
एक पेड़ के चारो तरफ इकठ्ठा होते है और पूजा स्टार्ट करते है ।
किंजल और काव्या एक दूसरे
के आजु-बाजु खड़े है और अनुपमा दूर से किंजल को इशारा कर बता रही है की पूजा कैसे
करनी है और वो किंजल को काव्या को
सिखाने का भी बोलती है ।
काव्या ये देख के भड़क
जाती है और अनुपमा को बाहर वाली बोलके कुछ ना सीखने का बोलती है ।
लीला को गुस्सा आता है
लेकिन अनुपमा उसे चुप कर देती है ।
इसके बाद सभी औरते पेड़ के चारो तरफ परिक्रमा लगा
धागा बाँध रही होती है की काव्या का पैर फसता और वो गिरती है लेकिन अनुपमा वहा
पहुंच काव्या को संभाल लेती है लेकिन काव्या का धागा अनुपमा के हाथ में आ जाता है
और उसी टाइम वनराज वहा पहुंच जाता है ।
इस तरह किंजल को सिखाते
हुए और अभी धागा पकड़ अनुपमा ने अपनी पूजा ख़तम की ।
अब देखना होगा आगे क्या होगा ? हमारे पेज को लाइक कीजिये ।
No comments:
Post a Comment