"काव्या ने वनराज
के जॉब को लेकर किया तमाशा, अनुपमा ने वनराज
को समझाया " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आने वाले
एपिसोड में आप देखेंगे की कैसे बा और काव्या का झगड़ा चालू है और बा कहती है की
जैसे तू नहीं चाहती की मैं तेरे और तेरे वी के बिच आउ वैसे तू भी मेरे और मेरे बेटे के बिच मत आ ।
अनुपमा दोनों को शांत
करने की कोशिश करती है और काव्या गुस्से में अपने कमरे में चली जाती है ।
कमरे में वनराज उसे अपने
पास बैठने का बोलता है और अपनी जॉब के बारे में खुश होते हुए बताता है पर काव्या
के गुस्से वाले भाव देख वो पूछता है उसे क्या हुआ तो काव्या भड़क उठत्ती है की
तुम्हारा दिमाग ख़राब है जो एक कैफ़े में जॉब करोगे मैं अपने दोस्तों को क्या कहूँगी
की मेरा पति एक कैफ़े में जॉब करता ।
वनराज को भी गुस्सा आ
जाता है और वो बोलता है की तुम्हे अपने पति की नहीं अपने दोस्तों की चिंता है और
मेरे जॉब के बारे में सुनकर मेरे घर पर सब खुश है यहां तक की अनुपमा भी ।
काव्या उस पर चिल्लाती है
की अब वो गवार अनुपमा तुम्हे बताएगी की कौन सी जॉब तुम्हारे लिए अच्छी है ?
इस पर वनराज कहता है की
वो गवार थी लेकिन अब गवार वाली हरकते तुम्हारी है उसकी नहीं ।
काव्या खाने की बात उठाती
है की उसने अनुपमा के हाथ का खाना खाया इस पर वनराज कहता है की तुमने ये मेड इसलिए
ही मेरे पे नज़र रखने के लिए रखी है लेकिन
अब तुम सुन लो मैं ये जॉब करूंगा और मैं तुमसे सलाह नहीं मांग रहा था तुम्हे बता
रहा था की मैं ये जॉब कल से चालू कर दूंगा ।
ये बोलकर वो मेड को निचे
फॅमिली के साथ चाय पीने का बोलकर निकल जाता ।
अनुपमा, वनराज को गुस्से में जाता देख समझ जाती है की
झगड़ा हुआ होगा और इसी बात का उसको और बापूजी को डर था ।
वो वनराज को रोकती है तो
वनराज पूछता है की उसे कुछ कहना है क्या ?
अनुपमा हिचकिचाती है और
बोलती है वैसे उसे कोई हक़ नहीं लेकिन अगर आप और आपकी पत्नी प्यार और तकरार दोनों
अपने कमरे में करेंगे तो बच्चो पर बुरा असर नहीं होगा और बड़ो को भी बुरा नहीं
लगेगा ।
ये घर आपका है लेकिन अगर
अपने संस्कार बने रहे तो ज्यादा अच्छा रहेगा ।
वनराज शर्म से लाल है और
काव्या छुप कर ये सब देख रही है ।
अब आगे वो क्या करेगी ये जानने के लिए हमारे पेज को लिखे कीजिये ।
No comments:
Post a Comment