"वनराज ने खाया अनुपमा के हाथ का बना खाना, काव्या ने किया फिर ड्रामा " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट । - Zee World And Star Life Written Updates

Sunday, 20 June 2021

"वनराज ने खाया अनुपमा के हाथ का बना खाना, काव्या ने किया फिर ड्रामा " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।

 

Anupamaa Hindi Written Update


"वनराज ने खाया अनुपमा के हाथ का बना खाना, काव्या ने किया फिर ड्रामा " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।

अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुवात  होती है गीता बाई किसी को फ़ोन पर अनुपमा और काव्या कैसे एक ही घर में रहते है ये सब बता रही होती है ।

तभी वो अनुपमा को देखती है जो ये सब बाते सुन रही होती है ।

अनुपमा उसे बोलती है ये सब ना करे और गीता झूट-मूट का दिखावा करती है लेकिन अनुपमा उसे अपना दोस्त ना बनने की सलाह देती है ।

इसके बाद लीला पुरे दिन में गीता ने उसको कितना परेशान किया ये सब बता रही होती है और अनुपमा अपनी क्लास का बोल के वहा से चली जाती है ।

 

गीता और लीला दोनों टीवी देख रहे होते है और झगड़ा भी कर रहे होते है की बापूजी गीता से अपना चश्मा मांगते है तो वो देने से मना कर देती है और लीला फिर उसे सूना देती है , अनुपमा आकर उनका झगड़ा शांत करती है लेकिन होता नहीं लेकिन गीता जैसे ही वनराज को देखती है वो बोलती है की वो सबके लिए चाय बनाकर लाती है, बा और अनुपमा शॉक में है की कैसे एक मिनिट में रंग बदल लिया ।

 

वनराज अपने जॉब ऑफर के बारे में सबको बताता है और अनुपमा को देख के स्माइल करता है बापूजी उसे ये जॉब करने का बोलते है और वो अनुपमा की तरफ देख रहा होता है जैसे की वो उसकी सलाह सुनना चाहता हो , अनुपमा कान्हा जी के सामने दिया जला अपनी बात रख देती है, गीता ये सब देख मन ही मन खुश हो रही होती है की अभी भी इन दोनों के बिच कुछ है ।

 

वनराज अपने कमरे में जा करा अनुपमा  को थैंक्स बोलता है और काव्या का फ़ोन नहीं उठाता ।

 

इसके बाद खाने के टेबल पर वो गीता के ओलिव आयल में बना खाना नहीं खाता लेकिन बा उसे जबरदस्ती अनुपमा के हाथ का बना खाना खिला देती इस पर गीता बोल देती है की जब पहली वाली के हाथ का ही खाना था तो मुझे क्यों रखा ।

 

अनुपमा को डर है काव्या इस बात पर ड्रामा करेगी और उसके आते यही होता है, वो लीला से इसी बात पर लड़ती है और अनुपमा उसे समझाती है की रोज-रोज का लड़ना बंद किया जाए ।

 

इस बात पर काव्या , अनुपमा को वनराज पर डोरे न डालने की सलाह देती है तो अनुपमा भी जवाब देती है की पहले किसने डोरे डाले ?

 

अनुपमा का जवाब सुन काव्या वहा से चली जाती है ।

अब देखना होगा वनराज की जॉब का सुन उसे कैसा झटका लगता है ।

 

अनुपमा की हिंदी अपडेट को पड़ने के लिए हमारे पेज को लिखे कीजिये ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages