अनुपमा ने काव्या को उसके कपड़ो को लेकर मारे ताने, वनराज को भी याद दिलाया अफेयर के बारे में " अनुपमा के आने वाले एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा ने काव्या को उसके कपड़ो को लेकर मारे ताने, वनराज को भी याद दिलाया अफेयर के बारे में " अनुपमा के आने वाले एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुवात होती है सब लोग हॉल में बैठे है और काव्या उसका डिनर लेकर टेबल फॉर बैठती है ।
समर ताना मारता है की मम्मी सारा काम तो घर की बहु को करना चाहिए, किंजल भी साथ देती है की उस हिसाब से समर मुझे और काव्या को सारा काम करना चाहिए और मैंने मेरे हिस्से का काम कर लिया, वो काव्या से उसके हिस्से का काम करना का बोलती है ।
वनराज वहा आता है और खाना खाने के लिए बैठता है तो अनुपमा, समर को छुप रहने का बोलती है और डांस क्लास की बात करती है, वनराज भड़क कर उसे कहता है की तुम मुझे ताना मार रही हो ।
काव्य हाथ जोड़ उसे बोलती है की मैं और आप इस बात पर हजार बार लड़ चुके है मुझे जाने दो, किंजल, वनराज को बताती है की बात काव्या ने स्टार्ट करी थी ।
वनराज वहा से गुस्से में चले जाता है और कमरे में उसका काव्या से इस बात पर झगडा होता है ।
अगले दिन सुबह अनुपमा, बा और बापूजी को चाय देती है तो वनराज आकर दोनों के पाँव पड़ता है तभी काव्या वहा नाईट ड्रेस में आ जाती है जो बहुत छोटी होती है और बापूजी ये देख वहा से बाहर चले जाते है ।
अनुपमा और बा जमकर काव्या को झाड़ते है कपड़ो के लेकर, वनराज का ध्यान पर सिर्फ अनुपमा की बातो पर होता है ।
वो अनुपमा के पीछे-पीछे जाकर उससे पूछता है की किस हक से तुमने काव्या को ताना मारा, इस पर अनुपमा कहती है की आपको अपनी बीवी को संयुक्त परिवार में रहने के कुछ नियम सिखाने चाहिए न की मुझे ।
इस पर वनराज कहता है अब परिवार के बारे में तुम मुझे सीखोगी जिसने खुद अपना घर तोड़ दिया ।
अनुपमा गुस्से में जवाब देती है तो क्या आप सीखेंगे जिसने बेवफाई की और सोचे की बीवी चुपचाप किसी दूसरी औरत को अपने पति के साथ बाँट ले ?
ये कहकर अनुपमा वहा से चली जाती है और वनराज शर्म से मुह छुपा वहा से निकल लेता है ।
अनुपमा की हिंदी अपडेट पड़ने के लिए हमारे पेज को लिखे कीजिये ।
No comments:
Post a Comment