“वनराज-अनुपमा एक दुसरे
के गले लग कर रोये, वनराज ने अनुपमा से माफ़ी मांगी “ अनुपमा के आने वाले एपिसोड की
हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखंगे की वनराज को वकील , रजिस्ट्रार के
ऑफिस में मिलने का टाइम बताता है ।
वनराज पुराने दिनों में खोया है और पछताता है की कैसे अनुपमा को इतना दर्द
दिया और अब जब तलाक हो रहा है तो मुझे कितना दर्द हो रहा है ।
वो खुद से बाते कर रहा है की कैसे अनुपमा से माफ़ी मांगे और कैसे उसे तलाक न
लेने के लिए मना ले ।
वहा अनुपमा भी परेशान है और वो गार्डन में अकेले घूम रही है और अपनी बीमारी के
साथ-साथ जो समर और नंदिनी की सगाई में हुआ उस बारे में सोच रही है और सोच रही है
की तलाक कल हो जाएगा उसके बाद क्या ?
वो देखती है की वनराज वही आ रहा है और वो इस टाइम वनराज से कुछ बात नहीं करना
चाहती तो वो बिना उसकी बात का जवाब दिए वहा से निकल ही रही होती है की वनराज उसका
हाथ पकड़ लेता है ।
वो अनुपमा के सामने घुटनों के बल बैठ कर रोता है और हाथ जोड़कर उससे माफ़ी
मांगता है, वो उससे कहता है की वो अँधा हो गया था जो उसका प्यार पहचाना नहीं,लेकिन
अगर अभी भी वो बस उसे माफ़ कर दे तो उसके लिए यही बहुत होगा ।
वनराज अनुपमा को बैठे बैठे की कमर तक गले लगा के रोने लग जाता है और अनुपमा
उसे उठाती है और वो अनुपमा को गले लगा जोर-जोर से रोने लग जाता है, अनुपमा भी उसे गले
लगा रोने लगती है ।
इसके बाद वनराज, अनुपमा के आंसू पोछता है लेकिन हम बता दे की इन सब चीजों से
भी अनुपमा का फैसला नहीं बदलेगा और वो तलाक लेके रहेगी ।
अनुपमा के एपिसोड की हिंदी में अपडेट पड़ने के लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये ।
No comments:
Post a Comment