"वनराज ने काव्या
को सिखाया सबक शादी करने से किया मना " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी
अपडेट ।
अनुपमा सीरियल के आज के एपिसोड
में आप देखेंगे की कैसे तलाक के बारे में सबको बता कर काव्या वहा से निकल लेती है ।
काव्या के पीछे पीछे नंदिनी जाती है और उसको
बहुत सुनाती है की आपसे किसी की भी ख़ुशी देखी नहीं जाती इसलिए आप दुसरो की खुशी
में आग लगाती है लेकिन कम से कम अपनी भांजी को तो छोड़ देती ।
वो कहती है की पहले मैं आपसे हमदर्दी रखती थी
लेकिन आपके अकेलेपन का कारन आप खुद हो और अब तो सोचती हु की आप अकेले ही अच्छी थी और
हमेशा अकेले ही रहेगी ।
वहा लीला का रो-रो कर बुरा हाल है और वो अनुपमा
के हाथ जोडती है की तलाक ना ले लेकिन अनुपमा अपने फैसले पर अडिग है और वो तलाक
लेगी ।
जब लीला उससे पूछती है की ये बात पहले क्यों
नहीं बताई तब वो बोलती है की उसे भी कल रात पता लगा और वो समर-नंदिनी की सगाई के
बाद ये बात बताने वाली थी ।
वनराज सब देख के बहुत गुस्सा होता है और काव्या
के कमरे में आकर सबके पहले शीशे पर पानी डाल, काव्या ने जो मंगलसूत्र और सिन्दूर
बनाया था अपने चेहरे पर उसे मिटा देता है और कहता है की उसकी सबसे बड़ी गलती की वो तुम्हारे
प्यार में पड़ा ।
उसकी उससे भी बड़ी गलती की अनुपमा जैसी औरत से तलाक
की बात करना लेकिन अब वो ये सब गलती सुधारेगा ।
वो बहुत जोरो से काव्या को पकड़ता है और शीशे की
तरफ मोड़ कर मिटा हुआ सिन्दूर दिखाता है और कहता है की ना तो वो उससे शादी करेगा और ना ही अनुपमा को तलाक देगा ।
ये सुन
कर काव्या को शॉक लगता है लेकिन वनराज बिना उसकी बात सुने वहा से निकल जाता है।
अब आगे क्या होगा ये जानने के लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये ।
Isme kavya ki kya galti hai Bechari 2no piss rhi hai ek so called mard k chakar m....
ReplyDeleteShow wale bhi divorce kyu nahi karwa dete inka aur society m ek misal kaayam kare Taki ek nai soch Janam le aur aurat ko mard k per ki jutti na samjha jaaye...