“वनराज छुपा शादी करने से, काव्या ने निकला
पंडित पर गुस्सा, राखी ने उड़ाया मजाक “ अनुपमा के आने वाले एपिसोड की हिंदी में
अपडेट ।
पोपुलर टीवी शो अनुपमा के
आने वाले एपिसोड में होने वाला है बहुत बड़ा तमाशा ।
जी हां इससे पहले आपने हमेशा दुल्हन को शादी छोड़
के भागते देखा होगा पहली बार आप दुल्हे को ऐसा करते देख्नेग वो भी अलग ही अंदाज़
में ।
सीन की शुरुवात होती है
वनराज से जो काफी गुस्से में है क्योकि जब उसने अनुपमा से फिर से शादी के सिलसिले
में बात करने की कोशिश की तो उसने फिर से बात करने से मना कर दिया, उसके बाद बा ने
आकर उसे और कंफ्यूज कर दिया।
उसके बाद उसके परिवार के
सारे लोगो ने शादी में आने से मना कर दिया और आखिर में उसकी बेटी ने उसे तिलक लगा कर
आने से मना कर दिया ।
वो बहुत गुस्से में अपनी
शेरवानी के बटन खोलकर उसे तोड़ने की कोशिश करता है और और साफे को को पूरी तरह से
ख़राब कर देता है लेकिन उसे फिर भी त्यार होना पड़ता है और वो शेरवानी पहन बाहर आके
जैसे ही मंडप देखता है और सब पुरानी चीज़े और अपनी और अनुपमा की शादी की याद आती है
।
कैसे उसने बिना कोई मन के
अनुपमा से फिर से शादी की और कैसे सारे परिवार खुश था लेकिन आज कोई भी उसकी शादी तक
में आना नहीं चाहता और वो खुद भी ये शादी नही करना चाहता ।
वो अपने रूम में वापस चले
जाता है ।
वहा काव्य सज-धज के एक रंग-बिरंगे
छाते में अपनी एंट्री करती है और पीछे सिर्फ राखी है उसके साथ और कोई नहीं ।
पंडित कहता है की दुल्हे
को बुलाये मुहुरुँत चालू हो गया है ।
काव्या जोर-जोर से “ वी-वी
“ चिल्लाती है लेकिन कोई बाहर नहीं आता ।
वो कॉल करती है लेकिन
वनराज नहीं उठाता तो राखी बोलती है देखना तुम्हारी पहली ऐसी शादी होगी जहा दूल्हा
शादी से भाग गया ।
इधर पंडितजी फिर बोल देते
है महुरुत के बारे में तो काव्या सारा गुस्सा पंडितजी पर निकाल देती है की महुरुँत
शुरू हुआ है ख़तम नहीं समझे और नहीं तो दफा हो जाओ यहा से ।
राखी उसे ठंडा करती है और
उसे वनराज के रूम में जाने को कहती है और काव्या उसके रूम में गुस्से में जाकर दरवाजे
पर गुस्से में लात मरती है जो पहले से खुला होता है और अंदर कोई नहीं होता ।
अब आगे क्या होगा ये जानने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लिखे कीजिये ।
No comments:
Post a Comment