“काव्या पहुची अनुपमा से मेहन्दी लगवाने, अनुपमा ने सिखाया सबक, वनराज नहीं आया हल्दी में “अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी में अपडेट । - Zee World And Star Life Written Updates

Friday, 28 May 2021

“काव्या पहुची अनुपमा से मेहन्दी लगवाने, अनुपमा ने सिखाया सबक, वनराज नहीं आया हल्दी में “अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी में अपडेट ।

 


“काव्या पहुची अनुपमा से मेहन्दी लगवाने, अनुपमा ने सिखाया सबक, वनराज नहीं आया हल्दी में “अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी में अपडेट

अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुवात होगी काव्या पहुचेगी अनुपमा से मेहंदी लगवाने ।

अनुपमा समझती है काव्या की चाल तो वो काव्या के साथ चली जाती है उसके रूम में मेहंदी लगाने, राखी भी उनके साथ है जो ड्रामे का इन्तजार में है ।

अनुपमा,काव्या की हथेली अपने हाथ में लाकर पुरे हाथ में तेल लगाने लगती है तो काव्या कहती है पूरा हाथ क्यों मुझे तो बस “ V “ लिखवाना है ।

अनुपमा कहती है बस इतना सा प्यार करती हो वनराज से की पूरा नाम तक नहीं लिखवा रही लेकिन तुम घबराओ मत मैं पूरा नाम लिख दूंगी “ श्री मति काव्या बेन वनराज शाह अहमदाबाद वाली “ ये सुन काव्या अपना हाथ पीछे खीच लेती है और राखी मन ही मन हंसती है ।

 

इसके बाद अनुपमा उठ कर वहा से जाने लगती है और कहती है लोग किसी की अच्छाई का फायदा उठा उसे घर का पोचा बना देती है लेकिन मैं पोचा नहीं बनूँगी तुम ये बात समझ गयी होगी ।

 

गुस्से में काव्या बाहर जाती है और राखी से कहती है की वो उसे मेहंदी लगाये, थोड़ी देर बाद जब काव्या मेहंदी लगवा अपनी फोटो खीचवा रही होती है और उसका पैर फिसलता है और वो निचे गिर जाती है और उसकी मेहंदी ख़राब हो जाती है ।

 

अनुपमा उसे ताना मारती है की मेहंदी तो संभल रही नहीं और बात करती है रिश्ते सँभालने की ।

 

इसके बाद अगले दिन सुबह काव्या सबको हल्दी के लिए बुलाती है लेकिन सब वहा से चले जाते है,और वनराज भी डरा हुआ है जो शादी नहीं करना चाहता वो भी हल्दी में नहीं आता तो काव्या खुद को खुद ही हल्दी लगा लेती है और राखी से कहती है कोई चाहे न चाहे शादी तो होगी ।

 

अनुपमा की हिंदी में अपडेट पड़ने के लिए हमारे पेज की लिखे कीजिये ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages