"वनराज ने वकील को तलाक के लिए मना किया, काव्या सुन कर हुयी आग बबूला " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड में आप देखेंगे की कैसे समर और नंदिनी को वनराज और अनुपमा सगाई का सरप्राइज देते है ।
पहले तो समर, अनुपमा की तबियत की बात कर सगाई करने से मना कर देता है लेकिन वनराज और अनुपमा उसे समझाते है और वो मान जाता है लेकिन उसके बाद बा नाटक करती है लेकिन अनुपमा उसे मना लेती है ।
अनुपमा के 4th मई के हिंदी एपिसोड को पड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
इसके बाद सब लोग साथ में सेल्फी ले सेलिब्रेट करते है और नंदिनी वहा से चली जाती है तो समर उसके पीछे जा उससे पूछता है की क्या वो इस रिश्ते से खुश नहीं है ?
नंदिनी उसे डायरी में कुछ लिखे हुए कहने की बात बोलती है तो वो कहता है की अभी मम्मी की ख़ुशी इसमें है की हम ये सगाई करे और तुम और मैं दोनों यही चाहते है, डरते हुए नंदिनी मान जाती है और समर उसको हग कर लेता है ।
सीन बदलता है वनराज के लिए अनुपमा चाय लेके जाती है और बातो ही बातो में पुरानी एक बात सामने आ जाती है तो अनुपमा वहा से निकलने की कोशिश करती है लेकिन वनराज उसे कहता है की वो दोनों पुरानी बाते नहीं कर सकते तो क्या हुआ, पुराने दिनों की तरह कप और प्याली से चाय तो पी सकते है, काव्या जो की ये सब देख रही थी बिलकुल खुश नहीं होती है और सोचती है शायद वो सिर्फ बस एक दर्शक बन कर रह गयी है ।
यहा वनराज, अनुपमा का मजाक उड़ाता है जब अनुपमा उसे बताती है की वो एक नए गाने “ चित्तिया कलाईया वे “ पर डांस करेगी ।
उधर टुटा दिल लेकर काव्या रो रही होती है की नंदिनी वहा पहुचती है और उसे अपनी सगाई के बारे में बताती है, काव्या, नंदिनी को प्यार से कहती है की वो बहुत खुश है और वो अपने सूटकेस में से एक लहंगा निकाल कर नंदिनी को देती है और कहती है की ये लहंगा मैंने अपनी शादी के लिए लिया था अभी तो पता नहीं कब होगी लेकिन देखो ये तुम्हारे काम आ जाएगा और नंदिनी,काव्या को हग कर लेती है ।
यहाँ वनराज को वकील का फ़ोन आता है की उन्हें तलाक की नयी तारीख मिल रही है तो कितने दिन बाद ली जाए ?
वनराज को एक दम से झटका लगता है और वो वकील से पूछता है की क्या अभी हम तलाक को केंसल कर सकते है क्योकि वो अभी तो अनुपमा से तलक लेना ही नहीं चाहता उसकी तबियत जब तक ठीक नहीं होती ।
बात करते करते वो पीछे मुड़ कर देखता है काव्या खड़ी है वो भी गुस्से से भरी हुयी और उसकी आँखों से आंसू बह रहे है ।
अब क्या करेगी ये देखने लायक होगा, अनुपमा की हिंदी अपडेट के लिए हमारे पेज की लाइक कीजिये ।
No comments:
Post a Comment