“वनराज हुआ गुस्से में
शादी के लिए त्यार, अनुपमा ने वनराज और काव्या दोनों की बेज्ज़ती करी “ अनुपमा के आज
के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड
की शुरुवात होती है वनराज के साथ जो शादी न करने का कोई बहाना ढूंढ रहा है ।
काव्या उसके पास आकर उसे हल्दी
लगा कर झटका देती है और याद दिलाती है कैसे जब अनुपमा से उसकी शादी हुयी थी तो उन
दोनों ने शादी करने का सोचा था लेकिन तुम नहीं आये लेकिन अब अपनी दुल्हन को पिछली
बार की तरह मत छोड़ देना ।
वनराज को फिर से हल्दी
लगा काव्या वहा से चले जाती है और वनराज और परेशान हो जाता है, वो सोचता है उसे एक
बार अनुपमा से फिर से बात करना चाहिए और वो दौड़ा-दौड़ा अनुपमा के पास आता है ।
काव्या और राखी ये सब देख
रहे होते है और राखी फिर से काव्या को ताना मारती है की देखो-देखो तुम्हारे दुल्हे
राजा अपनी पुरानी रानी से मिल रहे है वो भी अपनी होने वाली रानी से छुप कर ।
यहाँ अनुपमा, वनराज से
कहती है की अगर आप आपकी शादी की कोई बात करने आये है तो मैं नहीं सुनना चाहती,
लेकिन वनराज कहता है की वो कहके ही जाएगा ।
अनुपमा उसे कहती है की वो
विश्वासपात्र इंसान नहीं है इसलिए जैसे मुझे धोखा दिया वैसे ही काव्या को देख़ा दे
रहे है और वो ये कहकर वहा से चली जाती है ।
वनराज वहा बेज्ज़त होकर
अकेला खड़ा है काव्या उसका नाम चिल्लाती है और कहती है की जाओ जाके आराम करो ।
काव्या अनुपमा के पास
शादी का ड्रेस पहन कर जाती है और कहती है की मेरी शादी में आओ ।
अनुपमा कहती है उसे कुछ
काम है और वो बाहर जा रही है तो काव्या कहती है की मुझे पता है तुम्हे रोना आएगा इसलिए तुम नहीं आना चाहती ।
अनुपमा जोर-जोर से हंसती है
और कहती है की वो जब नहीं रोई जब तुमने और वनराज ने धोखा दिया बस तुम ध्यान रखना
जो मेरे साथ हुआ वो तुम्हारे साथ न हो वरना इस बार तो मैं थी अगली बार तुम मेरी
जगह होगी ।
अनुपमा के सभी हिंदी खबरों को पड़ने के लिए हमारे पेज को लिखे कीजिये ।
No comments:
Post a Comment