“अनुपमा ने लड्डू खिला काव्या को शादी के लिए
बधाई दी, वनराज डरे शादी करने से “ अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड
की शुरुवात होती है कोर्ट से जहा वनराज को काव्या झटका देती है ये बोल कर की उसका
तलाक हो गया है ।
अनिरुद्ध जाते-जाते वनराज
को ताना मार जाता है की जो अनुपमा के साथ हुआ वो काव्या के साथ ना हो ।
वनराज फिर से अनिरुद्ध से
भिड़ने वाला होता है लेकिन काव्या उसे रोक लेती है और रिसोर्ट चलने का बोलती है ।
वो रास्ते में गाडी रुकवा
मिठाई खरीदने का कहती है और चली जाती है वनराज कंफ्यूज है क्या करे उसे लगा था की
अनिरुद्ध तलाक नहीं देगा तो उसे भी शादी नहीं करनी पड़ेगी लेकिन अब क्या किया जाते ।
यहाँ रिसोर्ट में सब लोग
अनुपमा के रूम में चाय और नाश्ते का मजा ले रहे है और जब वनराज ये सब देखता है तो
उसे थोडा गुस्सा आता है लेकिन बा को हँसता देख उसे ये बात समझ आती है की अनुपमा
जैसा न कोई था और न कोई होगा ।
काव्या ये देख रही होती
है और जोर से अनुपमा-अनुपमा चिल्लाती है, सब भागे भागे बाहर आते है पूछते है
काव्या से क्या हुआ तो काव्या सबको लड्डू बाटती है की उसका तलाक हो गया है और अब उसकी
शादी की त्यारिया चालू हो गयी है ।
वो अनुपमा को अपने हाथो
से लड्डू खिलाती है लेकिन अनुपमा उसका हाथ बिच में रोक पहले उसे लड्डू खिलाती है
फिर जरा सा टुकड़ा खुद अपने हाथो से ले लेती है ।
वनराज ये सब देख और डर
जाता है और वहा से जाने वाला होता है की बा उसे और डरा देती है की वो जानती है की
तू ये शादी नहीं करना चाहता तो क्यों कर रहा है।
वो वनराज को कहती है की
तू काव्या में कभी अनुपमा नही ढूंढ पाएगा क्योकि उसके जैसी कोई दूसरी बनी ही नहीं
ये जिद्द अभी छोड़ और ये शादी मत कर क्योकि हम और तू खुद खुश नहीं है ।
अनुपमा सीरियल के हिंदी में खबरे पड़ने के लिए हमारे पेज को लिखे कीजिये ।
No comments:
Post a Comment