"काव्या ने वनराज को अनुपमा और डॉक्टर की दोस्ती को लेके भड़काया, वनराज को हुयी जलन " अनुपमा की हिंदी में अपडेट । - Zee World And Star Life Written Updates

Monday, 24 May 2021

"काव्या ने वनराज को अनुपमा और डॉक्टर की दोस्ती को लेके भड़काया, वनराज को हुयी जलन " अनुपमा की हिंदी में अपडेट ।

 

Anupmaa Hindi Written Update


अनुपमा के अब तक के एपिसोड में आपने देखा की कैसे अनुपमा अपने बेटे समर और नंदिनी के रिश्ते को लेकर समर के साथ खड़ी रहती है

वनराज और बा वहा से चले जाते है और सगाई अधूरी रह जाती है  

 

यहाँ वनराज गुस्से में चाय लेता है और जब काव्या हेल्प करने का बोलती है तो वनराज उसे मना कर देता है, काव्या भी जानती है गुस्सा इसलिए ज्यादा फ़ोर्स नहीं करती है  

 

बा अपना गुस्सा निकाल रही होती है लेकिन वनराज का ध्यान तो बाहर बैठी अनुपमा और डॉक्टर अद्वित पर है जो अनुपमा को ज्यूस देता है और अनुपमा बिना बहाना किये पी लेती है ।

 

काव्या ये सब देख रही होती है और सोचती है की सही समय का इन्तजार करना चाहिए  

 

अगले दिन अद्वित, अनुपमा को डांस सिखाता देख उससे कहता है की डांस से मन को शांति मिलती है और जितने दिन आप यहा है क्यों ना आप मेरे मरीजो को डांस सिखाये  

 

अनुपमा मना कर देती है लेकिन समर और नंदिनी वहा आते है और अनुपमा को मनाते है, डॉक्टर मजाक में बोलता है की मैं आपको आपके इलाज़ के पैसे में डिस्काउंट दूंगा तो समर मजाक करता है की डिस्काउंट होगा तो मम्मी फिर तो मान जाएगी  

 

अनुपमा उसके कान खिचती है और आखिरकार मान जाती है  

 

बस काव्या को इसी समय का इन्तजार था वो भागती-भागती वनराज के पास जाती है और उसे सब बता देती है  

वनराज जो की अनुपमा और डॉक्टर की नजदीकियों से वैसे ही परेशान है अनुपमा से टकरा जाता है और उसकी जलन गुस्सा बन फूट जाती है  

वो कहता है की तुम ये डांस क्लास उसे नीचा दिखाने के लिए ज्वाइन कर रही हो लेकिन अनुपमा कहती है की उसने सिर्फ अपने और अपनी बिमारी के इलाज़ के लिए पैसे इकठा करने के लिए ये क्लास लेने का फैसला किया है  

 

अनुपमा, वनराज से कहती है की बीवी हमेशा पति के बराबर ही काम करती है बस जताती नहीं है और अब तो वो उसकी बीवी भी नहीं रही तो आगे से उसके काम या डांस को लेके कोई टोका-टाकी वो पसंद नहीं करेगी  

 

अब आगे देखना होगा वनराज ये बेज्ज़ती का जवाब कैसे देगा  

अनुपमा सीरियल की हिंदी की सारे खबरे पड़ने के लिए हमारे पेज को लिखे कीजिये  

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages