अनुपमा के अब तक के एपिसोड में हमने देखा की
कैसे बा, अनुपमा को दोषी साबित करती है क्योकि उसने नंदिनी की बात सबको नहीं बताई।
अनुपमा अपने बचाव में कहती है की उसे खुद नहीं
पता था लेकिन अब जब पता है तो भी वो नंदिनी और समर की सगाई करवाएगी।
इन सब बातो में बा, अनुपमा को कहती है की अब
उसका शाह परिवार से कोई लेना देना नहीं है और उसे अब कोई हक नहीं ।
ये सुन अनुपमा के आँखों में आंसू आ जाते है और
वो हाथ जोड़ विनती करती है की समर और नंदिनी की सगाई होने दे लेकिन वनराज और बा
नहीं मानते लेकिन समर और नंदिनी भी अनुपमा से कहते है की अब वो सबकी सहमती से ही
सगाई करेंगे।
अनुपमा दोनों को कहती की वो उनके साथ मरते दम तक
खड़ी है।
इसके बाद अगले दिन नंदिनी और समर , अनुपमा से
कहते है की उन्हें अपनी डांस क्लास को ऑनलाइन चालू रखना चाहिए और अनुपमा को
म्यूजिक सिस्टम पर सोंग लगा देते है और उसको लाइव दिखाते है डांस क्लास के बच्चो
को ।
गाने की आवाज़ सुन वनराज आता है और अनुपमा को ख़ुशी
से नाचता देख उससे सहन नहीं होता और वो म्यूजिक सिस्टम को तोड़ देता है ।
वो अनुपमा के पास आकर कहता है की तुम्हारी वजह
से मैं अपना इंटरव्यू नहीं दे पाया पहले भी एक बार तुम्हारे घुंघरू थोड़े थे लगता
है अब फिर से तोड़ने पड़ेंगे ।
इस पर अनुपमा कहती है की पहले मेरे पति थे अब आपका
कोई हक नहीं मेरे घुँघरू तोड़ने का या मुझे डांस करने से रोकने का और मैं देखती हु इस
बार आप किस हद्द तक गिर सकते है ।
ये सुन वनराज हैरान रह जाता है लेकिन उसे इस बात
का गुस्सा नहीं है वो तो काव्या की बात से परेशान है जो कहती है की अनुपमा और
डॉक्टर अद्वित करीब आ रहे है ।
अनुपमा के हिंदी अपडेट के लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये ।
No comments:
Post a Comment