काव्या ने तलाक की बात फिर से परिवार को बता
रोकी समर-नंदिनी की सगाई, अनुपमा 7th May 2021 हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड में आप देखेंगे की अनुपमा और नंदिनी, काव्या के कमरे
में जाकर उसे शगुन देते है और अनुपमा उसे सगाई में लड़की वालो की तरफ से बुलाती है ।
काव्या मन ही मन खुश है क्योकि उसने जो चाल चली और अनुपमा ने वनराज को तलाक के
लिए सगाई के अगले दिन का टाइम दिया वो यही चाहती थी लेकिन अभी उसके पास एक और
प्लान है ।
अगले दिन सुबह बा, अनुपमा से पूछती है की वो कुछ छुपा रही है लेकिन अनुपमा
जल्दी से ये बात बदल देती है और बोलती है शायद बहुत काम है इसलिए आपको एसा लगा रहा
है, वनराज वहा सब सुन रहा होता है लेकिन अनुपमा उससे बात नहीं करती है ।
बा, अनुपमा से कहती है की तुम दोनों को साथ पूजा में बैठ के रस्मे पूरी करनी
है तो अपनी शक्लें ठीक कर लो ।
समर और नंदिनी की सगाई की रस्मे चालू होती है और अनुपमा, वनराज को टिका लगा
रस्मे स्टार्ट करती है दोनों मिलकर पेड़ पर धागा बांधते है और काव्या ये सब देख रही
होती है और मन ही मन सोचती की अनुपमा मेरे हिस्से के सारे अधिकार छीन रही है और वो
सगाई में आकर बोलती है की ये सगाई नहीं हो सकती ।
अनुपमा को गुस्सा आ जाता है और वो बोलती है की एक बार पहले भी तुम्हे समझाया
था लेकिन तुम नहीं मानती हो, अगर ढंग से सगाई में शामिल होना है तो आ जाओ वरना
मुझसे बुरा कोई नहीं होगा ।
काव्या आती है और पूजा की थाली में से काली मिर्ची उठा वनराज और अनुपमा के
चारो और घुमाती है और फिर खुद पर घुमा आग में दाल देती है और बोलती है ये इसलिए की
कल अनुपमा और वनराज का तलाक अच्छे से हो जाए ।
ये सुन परिवार वालो के जैसे पैरो से जमीं खिसक जाती है और वनराज, काव्या को
गुस्से से देखता है ।
अब आगे क्या होगा ये जानने के लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये ।
No comments:
Post a Comment