"अनुपमा ने किया वनराज को घर वापस लाने का वादा, वनराज को आये अनुपमा की याद " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी में अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुवात होगी काव्या
के ड्रामे से जहा वो रो-रो कर अपना बुरा हाल कर लेगी और नंदिनी के घर वापस जाकर एक
कोने में बैठ कर रोएगी ।
इसके बाद अनुपमा को झटका लगता है जब पुलिस आती
है अनुपमा को वनराज का फ़ोन देती है और कहती है की किसी ने आत्महत्या की थी उसकी बॉडी
के पास ये मोबाइल मिला था, ये सुन पाखी रोना चालू कर देती है और समर उसे संभालता
है ।
अनुपमा डरते हुए बॉडी की पहचान करने जाती है और
भागी भागी वापस आकर पाखी के गले लग रोती है वो तेरे पापा नहीं थे ।
यहाँ शोर सुन काव्या बहार आती है और पूछती है सब
क्या चल रहा है, सुसाइड का सुन उसके भी होश उड़ जाते है और और वो फिर से रोना-धोना
शुरू कर देती है ।
वही दूसरी तरफ आज वनराज को दिखाया गया जो किसी
नदी पर बने पुल पर जॉगिंग कर रहा है और अपने और अनुपमा के बारे में सोच रहा है और वो
बहुत शर्मिंदा है की उसे घर छोड़ के भागना पड़ा और अब अकेली अनुपमा को सबको संभालना होगा
।
वो अपना फ़ोन निकाल अनुपमा को फ़ोन लगाता है और
अनुपमा एक रिंग में फ़ोन उठा लेती है लेकिन काव्या उसके हाथ से फ़ोन छीन लेती है और
वनराज बिना उससे बात किये फ़ोन काट देता है ।
काव्या, अनुपमा के सामने गिदगिड़ाती है की वनराज को वापस ले आओ और अनुपमा सबको वादा करती है की वो वनराज को वापस ले आएगी ।
No comments:
Post a Comment