वनराज ने लेटर में लिखा अनुपमा
के सॉरी, छोड़ा घर , काव्या लगाये अनुपमा पर इलज़ाम ।
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की कैसे अनुपमा को वनराज का लेटर मिलता है, और अनुपमा को जिस बात का डर होता है वही हुआ ।
अनुपमा लेटर पड़ना चालू करती है जिसमे लिखा होता है की वनराज की गिल्ट के बारे में , वनराज लिखता है की तलाक में अभी 48 घंटे है और वो सोच सोच के परेशां है की कैसे वो अपनी ख़ुशी के लिए बाकी सबको दुःख दे रहा है।
अनुपमा अपनी साड़ी से अपने आंसू पोछते हुए आगे पड़ती है जिसमे वनराज उससे माफ़ी मांग रहा है और पूछता है कैसे वो अनुपमा के साथ बिताये 25 साल भूल जाए और आगे बड़ जाए उसे सोचने के लिए कुछ टाइम चाहिए और वो इसलिए कही जा रहा है जहा शांति से वो सोच सके।
अनुपमा भागी भागी आती है और समर, पाखी और डॉली को लेटर देती है और उसका गुस्सा भी निकालती है, लेकिन उसे वनराज की चिंता है तो वो कहती है काव्या को शायद पता हो वनराज कहा गया ।
वही काव्या जो ये सब सुनती है अपना आपा खो बैठती है पर अनुपमा उसे संभालती है और कहती है की तुम इस वनराज से शादी करने जा रही हो जो मुसीबत आने पर भाग जाता है ।
ये सुन काव्या भड़क जाती है और कहती है की अनुपमा तुमने ही ये सब नाटक किया होगा जिससे परेशान होकर वनराज कही चले गया ।
अनुपमा, काव्या को लेटर लाके दे देती है और उसे धमकी भी देती है की आज के बाद उस पर कोई इल्जाम लगाने के पहले 10 बार सोचना ।
डॉली, काव्या को ताना मारती है की वनराज उससे परेशान होकर भागा है और शायद अब वो तुमसे शादी भी ना करे ।
अनुपमा के सारी अपडेट हिंदी में पड़ने के लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये ।
No comments:
Post a Comment