"अनुपमा को पता लगा
ट्यूमर के बारे में, अपने परिवार के लिए खूब
रोई " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी में अपडेट ।
अनुपमा के आज के बहुत ही बढ़िया
एपिसोड में न सिर्फ आप एक्टर रुपाली गांगुली की उंडा एक्टिंग देखेंगे बल्कि सभी
कलाकारों की अति उत्तम कलाकारी देखने को मिलेगी ।
जहा परिवार के सारे सदस्य
अनुपमा के सामने अपने आंसू छुपा खुश होने का नाटक करेंगे और अनुपमा के साथ डांस में
भी अपने जलवे दिखेंगे ।
दरसल वनराज ने पुरे
परिवार को रिसोर्टबुला लिया ताकि अनुपमा खुश रहे और जब उसे ट्यूमर के बारे में
बताया जाए तब सब साथ में हो ।
सीन स्टार्ट होता है
कॉटेज से जहा अनुपमा, समर से अपने रसोई के मसालों के बारे में पूछती है की ये सब
यहाँ कैसे आया, समर बात बदल देता है और वनराज तुरंत डांस स्टार्ट कर अनुपमा को चौका
देता है ।
अनुपमा भी ताल से ताल
मिला डांस करती है और मन ही मन सोचती है की सब ठीक है मैं खुद ही जयादा सोच रही हू
।
इसके बाद अनुपमा कहती है
वो कुछ फूल तोड़ने जा रही है यहाँ नंदिनी, समर और वनराज से कहती है की उन्हें
अनुपमा को अकेले नहीं जाने देना था पता नहीं अगर योगी डॉक्टर ने अनुपमा को अगर कुछ
बता दिया तो?
नंदिनी का दर सच साबित
हुआ और डॉक्टर ने अनजाने में अनुपमा को उसके ट्यूमर के बारे में बता दिया, अनुपमा
के हाथ में फूलो की टोकरी थी जो गिर गयी और अनुपमा वहा से भागते भागते रिसोर्ट की अंतिम सीमा तक पहुच जाती है ।
उसे सब याद आता है की
कैसे उसका उसके बिना जिंदगी गुजारेगा, इस कठिन समय में भी वो अपने परिवार के बारे
में सोचती है और उसे समझ आता है की सारा परिवार उससे ये बात छुपा रहा था और इसलिए
डांस और उसकी पसंद की चीजों का इंतजाम यहाँ किया गया ।
अब इसके बाद अनुपमा का क्या होगा? जानने के लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये ।
No comments:
Post a Comment