"अनुपमा ने भेजे वनराज को तलाक के पेपर वनराज के उड़े होश" अनुपमा के आने वाले एपिसोड की स्टोरी।
अनुपमा के काल के एपिसोड में हमने देखा कि वनराज जिसे अनुपमा ने रिजेक्ट कर दिया काव्या के साथ घर पर आकर अनुपमा को दोष देता है कि वो अनुपमा की वजह से वापस काव्या के पास जा रहा है।
लीला और पाखी के लाख समझाने के बाद भी अनुपमा अपने फैसले पर अडिग रहती है कि वो वनराज को नही अपनाएगी।
वो वनराज को बाहर का रास्ता दिखा अपने कमरे में आती है और संजय को फ़ोन कर वकील से मिलने का बोलती है।
समर अपनी माँ का साथ देता है और किंजल भी अपने सास के साथ खड़ी है बस पाखी अपने पापा के साथ जाना चाहती है।
वकील को अपनी बात बता अनुपमा के तलाक के पेपर तयार करवाती है और वकील भी अनुपमा का स्वभाव देख कर कह देता है कि आप बड़ी ही दयालु है वरना बीवियां तलाक के टाइम को अपने पति का जीना हराम कर देती है।
अनुपमा हाथ जोड़कर वकील से कहती है उसे ऐसा कुछ नही करना है।
वकील तलाक के पेपर वनराज की आफिस पहुच देता है जिसे देख कर वनराज के पैरों तले जमीन खिसक जाती है।
वनराज तिलमिलाता हुआ घर पहुचता है और अनुपमा से पूछता है कि उसकी हिम्मत कैसे हुई तलाक के पेपर भेजने की, अनुपमा उसे आईना दिखाती है कि उसकी हिम्मत कैसे हुई थी उसके कमरे में काव्या के साथ सब करते हुए।
अनुपमा,वनराज को बोलती है कि वो एक ऐसा आदमी है जो कभी एक जगह नही टिक सकता इसलिए वो अपने घर के दरवाजे उसके लिए हमेशा के लिए बंद कर रही है।
अगर आपको हमारी अपडेट पसंद आये तो प्लीज हमारे पेज को लाइक कीजिये और अपने फ्रेंड्स को शेयर कीजिये।
No comments:
Post a Comment