स्टार प्लस के नंबर 1 सीरियल अनुपमा में आज रात आप देखेंगे कि राखी पुलिस को लेकर अनुपमा के घर के बाहर ड्रामा कर रही होती है।
पुलिस अनुपमा को अरेस्ट करने की बात करती है जभी किंजल और पारितोष जो कि शादी करके आये है, कहते है वो दोनों बालिग है और ये शादी अपनी मर्ज़ी से की है।
पुलिस उनके मैरिज रजिस्ट्रेशन देख कर राखी को बोल देती है कि हम किसी को भी अरेस्ट नही कर पाएंगे।
राखी, किंजल पर हाथ उठाती है लेकिन अनुपमा उसका हाथ पकड़ लेती है और कहती है कि किंजल उसकी बहु है अब और आप उसपे हाथ नही उठा सकती है।
राखी सबको धमकी दे कर चली जाती है और इसके बाद अनुपमा,किंजल और पारितोष का गृहप्रवेश करवाती है, इस पर वनराज गुस्सा होता है और लीला भी उसका साथ देती है।
पारितोष, लीला को सुनाता है कि वनराज ने गलती करि फिर भी आप उनको घर मे वापस बुला रहे हो लेकिन मैंने तो ऐसी कोई गलती नही की, लीला को शर्म आ जाती है और वो मान जाती है।
No comments:
Post a Comment