अनुपमा के आज रात के एपिसोड में आप देखेंगे की कैसे राखी जिसने कल गले लग के अनुपमा का स्वागत किया था वो आज अपना असली रंग दिखाएगी।
दरसल राखी, किंजल को ये विश्वास दिलाना चाहती है की वो अब बदल गयी है, इसलिए उसने किंजल के सामने अच्छा बन कर अनुपमा से माफी मांग ली।
आप देखेंगे कि कैसे किंजल को राखी अपना सामान लेने भेज देंगी और उसके बाद अनुपमा के सामने अपना रंग दिखाएगी।
वो अनुपमा को धक्का देकर जमीन पर फेंक देगी और कहेगी की ये तुम्हारी औकात है मेरे पैरों में।
लेकिन अनुपमा इसे भी एक चुनौती मानकर राखी से बोलेगी की वो अपने प्यार से तुम्हारी नफरत को हरा देगी।
किंजल को वापस आता देख वो अनुपमा को वापस गले लगा लेगी और किंजल यही समझेगी की दोनों में कितना प्यार हो गया है।
यहां किंजल दोनो की सेल्फी घर पर भेजेगी जिससे घर पर सब खुश हो जाएंगे लेकिन वनराज को गुस्सा आएगा कि आखिर हर बार अनुपमा कैसे राखी को मना लेती है।
जब अनुपमा घर आती है सब लोग उसको बधाई देते है लेकिन वनराज अकेले में उससे सवाल पूछता है और अनुपमा उसे सब सच बता देती है।
वनराज उसको कहता है कि वो ज्यादा कॉन्फिडेंस में है लेकिन अनुपमा कहती है उसका यही कॉन्फिडेंस उसको जीत दिलाएगा।
यहां समर अपनी माँ की झूठी हसी को पकड़ लेता है और सवाल करता है तो अनुपमा उसको भी सब बता देती है।
अब आगे देखेंगे कि अनुपमा, कैसे राखी के चैलेंज को पूरा करती है और उसकी नफरत को खत्म करती है।
अगर आपको ये न्यूज़ पसंद आई है तो प्लीज इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर कीजिये।
धन्यवाद
No comments:
Post a Comment