" अनुपमा को मिला डांस एकडेमी का सरप्राइज, काव्या-वनराज को जॉब से निकाला " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड
की शुरुवात होती है अनुपमा स्कूल के लिए लेट हो गयी है और ऑटो के पीछे भागती है घर
के बाहर ।
वनराज बाइक लेके घर आया
ही था और वो अनुपमा को छोड़ने का बोलता है पर वो मना कर देती है ।
वनराज, अनुपमा को कहता है की उसके बालो में कुछ लगा है
वनराज उसे बताता है पेड़ का पत्ता लगा है और दोनों बहुत हँसते है ।
उधर काव्या बड़े ही आराम
से ऑफिस में प्रेजेंटेशन की तयारी कर रही है और किंजल उसे बोलती है की कुछ ज्यादा
ही कॉंफिडेंट है वो इस पर काव्या उसे कहती है की उसने ये काम कई बार किया है ।
मीटिंग चालू होती है और
काव्या जब लैपटॉप प्रेजेंटेशन के लिए चालू करती है तो लैपटॉप में प्रेजेंटेशन होता
ही नहीं है और बॉस किंजल को इशारा करता है और किंजल बोर्ड पर सारा प्रेजेंटेशन
समझाती है ।
बॉस मीटिंग के बाद काव्या
की क्लास लेता है और उसे बेइज़्ज़त करता है की उसे भी अपने पति की तरह घर बैठ जाना
चाहिए।
इसके बाद वो किंजल को
बोलता है की मैं काव्या को एक महीने की छुट्टी देता हु बिना सैलरी के ।
यहां समर और नंदिनी ने
कारखाने को डांस एकडेमी में बदल दिया है और वो अनुपमा को वहा बुलाते है ।
उधर कैफ़े में वनराज को
झटका लगता है जब वनराज का दोस्त कैफ़े बंद करने की बात बोलता है ।
इधर अनुपमा अपनी एकडेमी
देख कर बहुत खुश होती है और ख़ुशी से नाचने लगती है और समर-नंदिनी भी अनुपमा के साथ
डांस करते है ।
उधर वनराज और काव्या
दोनों अपनी नौकरी से हाथ धो बैठे है और इधर अनुपमा सफलता की उचाईया छू रही है ।
देखना होगा अब काव्या और
वनराज, अनुपमा की सफलता की बात
को कैसे सहेंगे और अपनी नौकरी खोने की बात घर कैसे करेंगे ।
अनुपमा की हिंदी अपडेट के लिए हमारे पेज को लिखे कीजिये ।
No comments:
Post a Comment