"कैफ़े का मेनू को लेकर काव्या का नाटक, अनुपमा ने सिखाया सबक " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिन्दी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुवात होती है डांस एकडेमी से जहा सारा परिवार कैफ़े और एकडेमी को लेकर बात कर रहा है और वनराज और बापूजी दोनों इमोशनल हो जाते है ।
काव्या इसे ड्रामा समझ मुँह बनाती है और बोलती है की इस कैफ़े के पुराने फर्नीचर को देख लगता है लोग भी यहाँ ऐसे ही आने वाले है ।
अनुपमा कहती है इसका जो भी मतलब हो लेकिन ये कैफ़े और ये एकडेमी तो चलेंगे ही ।
काव्या कहती है ज्यादा उम्मीदे मत राखी क्योकि बहुत से कैफ़े खुलते है और बंद होते रहते है अच्छा बताओ क्या मेनू है इस कैफ़े का ?
अनुपमा कहती है वो बा ने बनाया है मेनू तो काव्या हसने लगती है और मजाक बनाती है की थेपले खाने कौन आएगा, मुझे पता है कैफ़े में क्या चलता है और क्या नहीं ।
लीला पूछती है तू कैफ़े में क्या करने जाती थी तो काव्या बिना सोचा समझे बोल देती है वनराज से मिलने और क्या, वनराज गुस्से से काव्या को देखता है और सभी की नज़रे शर्म से झुक जाती है ।
अनुपमा, काव्या की बात का जवाब देते है समर से पूछती है बा ने जो सबसे पहले डिश रखी है उसका नाम इंग्लिश में बता क्या है तो काव्या सुन के हैरान हो जाती है समोसे का इंग्लिश नाम ।
इसके बाद अनुपमा एक-एक करके खाने के नाम बताते है तो
इसके बाद काव्या बोलती है को क्या लोग यहाँ लोग ये सब खाने आएँगे ये सब तो अपने घर भी खा सकते है लेकिन वनराज बताता है की ये एरिया ऐसे स्कूल, होस्टल्स एंड कंपनी से घिरा है जहा बाहर से लोग रहने आये है तो वो लोग घर के खाने से दूर है इसलिए वो आ सकते है ।
काव्या का ये बहाना भी फ़ैल हो जाता है और बड़ा झटका तब लगता है जब वनराज कैफ़े का नाम बताता है " लीला का कैफ़े " ये देख वो आग बबूला हो उठती है ।
अब देखना होगा की काव्या क्या नया नाटक करेगी ?
अनुपमा की हिन्दी अपडेट के लिए हमारे पेज को लिखे कीजिये ।
No comments:
Post a Comment