"किंजल ने मांगी अनुपमा से माफ़ी, वनराज, अनुपमा से कैफ़े के लिए मांगे सलाह, काव्या को हुयी जलन " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुवात होती है किंजल, रसोई में देखती है कि अनुपमा ने सारा काम खुद ही कर दिया।
अनुपमा को वो ताना मारती है कि आपने काम कर दिया अब सब लोग मुझे बोलेंगे और आप महान की महान बन जाओगी फिर से।
किंजल के चेहरे पर प्यार से हाथ फेरते हुए अनुपमा कहती है कि सच मे गलती मेरी थी कि मैं सब लोगो के सामने काम करती थी और सब मुझे क्रेडिट दे देते थे लेकिन कभी किसी ने देखा नही की मुझे तुम कितना हेल्प करती थी लेकिन तुमने ना सिर्फ मेरी बल्कि सबकी आंखे खोल दी कि जरूरी नही किचन के काम मे माहिर होना सब कुछ है अरे जो काम तुम करती हो वैसा मैं तो कभी सोच भी नही सकती।
काव्या ये सब देख कर अनुपमा के जाने के बाद काव्या को भड़का रही होती है और अनुपमा को नाम से बुलाती है तो किंजल कहती है कि मेरी मम्मी है वो ना कि अनुपमा।
काव्या आग बबूला हो उठती है जब किंजल उससे चाय लेने से मना कर देती है।
किंजल को आफिस से फ़ोन आता है और बात करते-करते उसे समझ आती है अनुपमा की बात की परिवार के थोड़ा एक्स्ट्रा काम को उसने गुस्से में गलत समझ लिया।
वो घर वालो के साथ मिलकर अनुपमा के लिए प्लेट पर सॉरी लिख सारा खाना बना देती है और अनुपमा के गले लग सॉरी बोलती है।
अनुपमा उसे गले से लगा लेती है काव्या ये सब देख जल उठती है और वनराज उसे धीरे से कान में बोलता है ये होता है परिवार का प्यार जिसे तुम कितना तोड़ना चाहो नही टूटेगा।
सब इसके बाद अपने-अपने काम पर जा रहे होते है और बापूजी और वनराज कैफ़े के लिए कुछ नया करने को डिसकस कर रहे होते तो बापूजी, अनुपमा से कुछ आईडिया मांगते है और वो कॉमेडी और म्यूजिक शो साथ मे रखने का बोलती है और वनराज को ये आईडिया बड़ा पसंद आता है।
इसके बाद बापूजी जब काव्या से पूछते है तो वो बोलती है उसके पास इस सब बकवास के लिए टाइम नही।
वनराज को समझ आता है कि काव्या कितनी सेल्फिश है।
अनुपमा की हिंदी अपडेट के लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये।
No comments:
Post a Comment