"अनुपमा लौटी घर, फिसल कर वनराज की बाहों में गिरी, काव्या को आया गुस्सा " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरूवात होती है , डॉक्टर अनुपमा को स्टेबल करती है।
वनराज और समर भगवान का शुक्रिया अदा करते है कि अनुपमा ठीक है।
अदवेत, वनराज और समर को बोलता है कि अब सब ठीक है तुम घर जाना चाहो तो जा सकते हो।
समर, गुस्से से वनराज की ओर देख कर कहता है कि आप अपनी नई नवेली बीवी के पास जा सकते है मैं हु अपनी माँ के लिए यहां।
इस बार वनराज उसे गुस्से से समझाने की बजाय उसे कहता है कि उसका अनुपमा से रिश्ता जब का है जब वो पैदा भी नही हुआ था तो उसे पता है कि उसे कब कहा होना चाहिए।
डॉक्टर से बात कर वनराज हॉस्पिटल के बिल का पूछता है तो अदवेत कहता कि अनुपमा ये बिल खुद दे देगी जैसे मुझे उस पर यकीन है आपको भी होना चाहिए।
यहां समर, अनुपमा के होश में आने पर उसे थोड़ा डांटता है कि अब वो ऐसे किसी को डराएगी नही, अनुपमा, वनराज को देख आंखे बंद कर लेती है तो वनराज समझ जाता है कि उसे अब यहां से जाना चाहिए।
रिसोर्ट पर सब लोग अनुपमा के स्वागत की तैयारी कर रहे है तो राखी, काव्या को भड़काती है की देखो नई बहू का किसी ने स्वागत नही किया लेकिन पुरानी के लिए कैसे इंतजाम किये जा रहे है।
अगले सीन में अनुपमा, व्हीलचेयर पर समर के साथ आती है तो काव्या, वनराज के हाथों से हाथ डाल के खड़ी हो जाती है।
वनराज देखता है कि समर थोड़ी तेजी से व्हीलचेयर चला रहा है और देखते ही देखते व्हील चेयर पत्थर से टकराती है और अनुपमा गिरने ही वाली होती है, वनराज,काव्या के हाथ को छुड़ा भागता है और अनुपमा को अपनी बाहों में पकड़ लेता है।
अनुपमा भी वनराज का सहारा ले लेती है और राखी, काव्या को देखती है जो गुस्से में लाल हो जाती है।
अनुपमा, वनराज की तरफ देखती है और उसे बिना कहे भी थैंक यू बोल देती है तो वनराज भी समझ जाता है और मुंह हिला देता है।
लेकिन इससे काव्या को काफी गुस्सा आता है अब देखना होगा आगे काव्या क्या करेगी।
अनुपमा की हिंदी अपडेट पड़ने के लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये।
No comments:
Post a Comment