"अनुपमा ने दी काव्या को वार्निंग, किंजल को ना भड़काए, वनराज ने दिया अनुपमा का साथ " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुवात होती है समर, किंजल के लिए दूध लेके जाता है।
किंजल, समर को बोलती है अब तुम मुझे ज्ञान बाटने आये हो तो समर कहता है मैं उठा ज्ञानी कहा वो बस मुझे पता है की आपने खाना नहीं खाया होगा इसलिए ये दूध ले आया, समर अपने हाथो से दूध पीला कर आ जाता है और अनुपमा को खली गिलास दे देता है ।
अनुपमा ये देख के थोड़ा खुश है की कम से कम दूध तो पिया कुछ खाया नहीं तो दूध से कुछ तो होगा ।
सुबह नाश्ते पर किंजल खा ही रही होती है की उसको मीटिंग के लिए निकलना पड़ता है और वो नाश्ता बिच में ही छोड़ देती है, काव्या जाते टाइम अनुपमा को मुँह दिखा कर जाती है ।
गाडी में काव्या, किंजल को भड़काती है की कहा हमे डील मिलने का जश्न मनाना था और देखो घर में क्या हो गया आज हम पार्टी करने चलेंगे ऑफिस से लौटते टाइम ।
रात में अनुपमा घर पहुँचती है तो सब लोग घर के बाहर ही बैठे होते है तो वो पूछती है क्या हो गया, वनराज बताता है की किंजल और काव्या अभी तक नहीं आये और उनके फ़ोन बंद है ।
तभी दोनों कैब से हसंते हुए उतरते है और किंजल पूछती है क्या हो गया, अनुपमा उनसे पूछती है फ़ोन बंद था तो एक मैसेज डाल दिया होता किंजल भड़क जाति है की क्या अब इसके लिए भी सबको बताना पड़ेगा ।
किंजल चिल्ला कर वहा से निकल जाती है लेकिन अनुपमा, काव्या को धमकी देती है की तुम मेरा घर मत तोड़ो फिर से क्योकि इस बार मैं तुम्हे सबक दिखा कर दिखाउंगी ।
वनराज भी काव्या को बोलता है की अनुपमा ने सब बोल ही दिया है मेरी मानो तो अपना काम करो और किंजल को भड़काना बंद करो ।
काव्या गुस्से में चली जाती है और वनराज, अनुपमा से कहता है की पहले ही एक घर टूट गया है प्लीज किंजल को तुम काव्या मत बनने देना , सब कुछ संभाल लेती हो इस सिचुएशन को भी सभाल लेना ।
अब देखना होगा आगे अनुपमा क्या करेगी ।
अनुपमा की हिंदी अपडेट के लिए हमारे पेज को लिखे कीजिये ।
No comments:
Post a Comment