"काव्या ने अनुपमा से मायके जाने को कहा, अनुपमा ने काव्या को फटकार लगायी " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुवात होती है अनुपमा, गीता जो की अपना सामन पैक कर रही है उससे मिलती है और उसे हँसाने की कोशिश करती है ।
अनुपमा की अच्छाई देख गीता का मन भी खुश हो जाता है और वो अपने एक दिन काम के पैसे रख बाकी वापस कर देती है ।
अनुपमा पहले लेने से मना कर देती है लेकिन गीता नहीं मानती ।
अनुपमा वो पैसे काव्या को देती है तो काव्या ताना मारती है, अनुपमा उससे खुद और सबको शांति से जीने का बोल वहां से निकल जाती है ।
बा और अनुपमा बाते करते है और काव्या छुप कर सुनती है और मन ही मन अनुपमा को कोस रही होती है ।
वो कमरे में आकर सब कुछ वनराज को बता रही होती है पर वनराज बोलता है वो पहले दिन समय से पहले काम पर पहुंचना चाहता है और वो जाने लगता है की काव्या को गीता की बात याद आती है और वो वनराज को गले लगा लेती है ।
वनराज, लीला और बापूजी का आशीर्वाद लेता है और अनुपमा की तरफ देखता है, काव्या आती है और वनराज को लंच में ऑनलाइन आर्डर का बोल देती है अनुपमा बा को इशारा कर कुछ भी कहने से रोक देती है ।
बा, अनुपमा को वटसावित्री की पूजा का सामान लाने को बोलती है तो काव्या जिसे नाम तक नहीं पता वो पूजा के बारे में पूछती है और अनुपमा उसे बताती है की ये पूजा, पत्निया अपने पतिके लिए व्रत मतलब फ़ास्ट रखती है ताकि अगले सात जन्मो तक... और ये बोल वो रुक जाती है ।
काव्या उसका मजाक बनाती है की फिर तो तुम्हारे सारे व्रत ख़राब हो गए, बा उसे चिल्लाती है की उसकी के व्रतों के कारन वनराज यहां सही सलामत खड़ा है ।
वनराज कैफ़े के लिए निकल जाता ।
वनराज कैफ़े पहुंच कर बड़ा खुश होता है ।
यहां शाम को अनुपमा, किंजल और बा तैयारी कर रहे होते है की काव्या आकर अनुपमा से अपने मायके जाने का बोलती है तो अनुपमा पूछती है क्यों ?
काव्या बोलती है की कही कल पूजा के टाइम तुम इमोशनल होकर मेरे और वनराज पर नज़र ना लगा दो ।
बा कुछ कहने वाली होती है लेकिन अनुपमा उसे बोलती है की मैं अनुपमा हु काव्या नहीं इसलिए शायद तुमने मेरे रिश्ते पर नज़र लगा उसे अपना बना लिया लेकिन घबराओ नहीं मैं तुम्हारे रिश्ते पर नज़र नहीं लगाउंगी क्योकि उसके लिए तुम खुद हो और हां मेरे लिए सोचा उसके लिए थैंक यू ।
अब काल देखना होगा पूजा में क्या ड्रामा होता है ।
अनुपमा की हिंदी अपडेट के लिए हमारे पेज की लिखे कीजिये ।
No comments:
Post a Comment