"अनुपमा ने गीता
को निकाला , वनराज ने दिया अनुपमा का
साथ, काव्या का बना मजाक " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट
।
अनुपमा के आज के एपिसोड
में आप देखेंगे कैसे अनुपमा, गीता को हॉल में
सोने को लेकर समझा रही है की अगर बापूजी आएँगे और तुम्हे ऐसे देखेंगे को कैसा
लगेगा ।
गीता मान जाती है पर
अनुपमा के जाने के बाद फिर से सो जाती है, लीला दौड़ी-दौड़ी फिर आकर घंटी बजा उसे उठती है ।
गीता, लीला पर जोर-जोर से चिल्लाती है तो सभी लोग वहा
आ जाते है ।
काव्या उससे पूछती है
क्या हुआ तो गीता आग लगाती है की की मैंने पहले बोला था की कोई मुझसे बतमीज़ी से
बात नहीं करेगा ये अनुपमा और बा दोनों मेरे पिछे सुबह से पड़े है मैंने तो बस थोड़ी
देर सोने की बात कही थी ।
बा भड़क पड़ती है की ये
कैसी भोली बन कर आग लगा रही है तो काव्या बा पर चिल्ला देती है, अनुपमा, काव्या से बोलती है की वो उससे झगड़ा नहीं करना चाहती वो बता
देती है की बा और उसने गीता से क्या कहा ।
बात को समझने की बजाय
काव्या, अनुपमा पर इलज़ाम लगाना
चालू कर देती है की वो गीता को इसलिए निकालना चाहती है ताकि सारा काम मैं करू और
जैसे वो खुद एक बाई बन कर रह गयी वो मुझे भी वही बना देना चाहती है ।
अनुपमा अपने आप को दो
मिनिट देकर अपना गुस्सा कण्ट्रोल करती है और कहती है की मैंने एक फैसला लिया है की
अब गीता इस घर में काम नहीं करेगी और अगर मुझे वो दिखी तो मैं खुद हाथ पकड़ कर उसे
बाहर निकलूंगी जैसे एक बार उसकी मालकिन को निकाला था ।
ये सुन काव्या भड़क जाती
है और वनराज से बोलती है को कुछ कहो अनुपमा को तो वनराज कहता है की अनुपमा बिलकुल
सही कह रही है ये तुम्हारी मेड आफत है और मैं खुद चाहता हु इसे निकालना तो अब बहस
मत करो और इसे बोलो जाने का ।
गीता गुस्से में जाने की
बात करती है और काव्या से १ महीने की सैलरी का बोलती है जब काव्या मना कर देती है
तो वो काव्या की बेज़्ज़ती कर देती है की तुमसे अच्छी अनुपमा है कम से कम दिन भर 'वी-वी' तो नहीं करती ।
सब है देते है और काव्या
फिर से अकेली रह जाती है क्योकि वनराज भी उसका साथ नहीं देता और अब गीता भी चली
जाती है ।
अब आगे काव्या क्या करेगी ये जानने के लिए हमारे पेज को लिखे कीजिये ।
No comments:
Post a Comment