"वनराज को अनुपमा ने कहा डरपोक, गुस्से में वनराज ने की काव्या से शादी " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुवात होती है काव्या के साथ।
काव्या, वनराज को धमकी देती है कि तुम्हे ये शादी करनी ही पड़ेगी इसके लिए अगर मुझे किसी को जान भी लेनी पड़ी तो मैं पीछे नही हटूंगी।
अनुपमा उस पर चिल्लाती है कि पहले इस इंसान से प्यार कर मेरा घर बर्बाद किया, उसके बाद तलाक लेकर खुद का घर और अब ये धमकियां देकर क्यों नया नाटक कर रही हो।
वो वनराज से कहती है कि आप जैसा कायर इंसान मैंने अपनी जिंदगी में नही देखा।
वनराज उसे गुस्से में देखता है तो वो बोलती है कि ये जो मेरी आँख में आंख डाल गुस्सा दिखा रहे हो यही चीज़ काव्या की आंखों में आंखे डाल बोलना था कि ना कि शादी से भाग कर इतना बड़ा बखेड़ा खड़ा करना था।
वनराज, काव्या से कहता है कि मैं भागा नही मुझे यहां सांस लेने में तकलीफ हो रही थी तुम मुझे कुछ सोचने ही नही दे रही थी और अब वो अनुपमा की तरफ देखता है और कहता है कि ये शादी होगी इसलिए नही की मैं डरपोक हो,अब ये शादी होगी प्यार की वजह से ।
राखी कुछ कहती है तो वनराज चिल्लाता है वही खड़े रहो और एक शब्द मत कहना, वो काव्या का हाथ पकड़ मंडप तक उसे खीच कर ले जाता है और इस बार वनराज के ऐसे खीच कर ले जाने पर काव्या भी कुछ नही कहती क्योकि फाइनली उसकी शादी हो रही है ।
अनुपमा और सारा परिवार वहां से चले जाता है और वनराज और काव्या की शादी सारे रीतिरिवाज के साथ हो जाती है लेकिन वनराज अभी भी गुस्से में है और काव्या की खुशी का कोई ठिकाना नही।
अनुपमा के हिंदी खबरों के लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये।
No comments:
Post a Comment