"काव्या ने वनराज
के जॉब को लेकर करि उसकी बेज़्ज़ती अनुपमा ने दिया वनराज का साथ " अनुपमा के आज
के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड
की शुरुवात होती है, नयी मेड (नौकरानी
) के आने के साथ ।
काव्या सबको शॉक देती है
ये बोल कर की ये सारा दिन यही रहेगी और बा और काव्या की तू-तू , मैं-मैं
होती है लेकिन अनुपमा, बा को शांत करती
है ।
इसके बाद अनुपमा, रसोई में चली जाती है तो काव्या भी मेड से कहती
है की आज से काम चालु कर दो और हमारे लिए ब्रेकफास्ट बनाओ ।
वो मेड को रसोई में लेकर
आती है और कहती है की तुम्हे सिर्फ 2 लोगो का काम करना है और बाकी अगर कोई कुछ काम बोले तो सीधा मना कर देना ।
अनुपमा मन ही मन ये सब
सुन हंस रही है और अनुपमा, काव्या के जाने
के बाद मेड को चाय देती है ये देख मेड हैरान है और अनुपमा से खुश भी है ।
थोड़ी देर में मेड नाश्ता
बना लाती है और वनराज को कमल-ककड़ी से एलर्जी है इसके बावजूद भी वही बनता है और उसे
खांसी आना चालू हो जाती है, अनुपमा पानी लेकर
भागती है और उसे देती है, काव्या को वो बोलती है की उसने कई बार बताया अगर याद
नहीं रहता तो लिख लो, इस पर मेड भी
मजाक बना देती है और उसी टाइम वनराज को इंटरव्यू के लिए कॉल आता है तो वो सुन के
हैरान है की काव्या ने इंटरव्यू के लिए मना कर दिया वो 10 मिनिट में पहुंचने
की बात करता है ।
फ़ोन काटने के बाद वो
काव्या से पूछता है तो वो बोलती है की छोटी सी कंपनी में क्या जॉब करना, सब लोग इस बात से आ जाते है लेकिन वनराज अपने
कमरे में चले जाता है ।
अनुपमा जाकर काव्या को
सबक सिखाती है की तुम भले ही बड़ी कंपनी में हो लेकिन शुरुवात हमेशा छोटे से होती
है और देख लेना आज भी होगा और ऐसा ही होता है
।
वनराज रेडी होकर बाहर आता
है और काव्या से कहता है की वो जा रहा है
छोटी कंपनी में बड़ा इंटरव्यू देने और अनुपमा की तरफ देख के मुस्कुरा देता है ये
देख काव्या आग बबूला हो उठती है ।
अनुपमा के आने वाले एपिसोड की हिंदी अपडेट पड़ने के लिए हमारे पेज को लिखे कीजिये ।
No comments:
Post a Comment