"अनुपमा ने बनाया वनराज के लिए खाना, काव्या भड़की और वो वनराज को अनुपमा के खिलाफ भड़काए " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुवात होती है समर,
अनुपमा को अपने रूम में जाने की बात बोलता है तो राखी बेन पूछती है अब इनका रूम
कौन सा है ?
इस पर पाखी बोलती है की माँ अब मेरे रूम में
रहेगी लेकिन अनुपमा मना कर देती है स्टोर रूम को ठीक करने की बात करती है ।
राखी वहा से चली जाती है
और सारा परिवार अनुपमा के साथ स्टोर रूम ठीक करने में और उसे सजाने में लग जाता है
।
हसी, मजाक और डांस के साथ
सब मिल कर अनुपमा के लिए एक बहुत ही सुन्दर रूम त्यार कर देते है और कहते है की ये
इस घर का सबसे सुन्दर रूम होगा ।
उधर काव्या रूम में आती
है तो वनराज को अपने सर पर बाम लगता देख उसे मेडिसिन खाने का बोलती है इसके बाद वो
परिवार और अनुपमा पर दोष लगाना चालू कर देती है लेकिन वनराज कहता है की परिवार के
तुम नयी बीवी भी मेरे सर दुखने का कारन है ।
काव्या उसे कहती है की तुम
इतने परेशान क्यों हो, वो कहता है की बापूजी ने मुझसे बिना पूछे इतना बड़ा फैसला ले
लिया अगर वो अनुपमा के लिए कुछ करना चाहते तो मुझे कहते मैं हर महीने का भत्ता दे
देता, काव्या मन में सोचती है की जॉब तो है नहीं और बाते देख लो लेकिन अभी उसे
वनराज को अपने हाथ में करना है इसलिए वो बोलती है की ये एक गलत फैसला था और
उन्होंने तुमसे पूछना भी सही नहीं समझा लेकिन अनुपमा ने भी बिना कोई नाटक करे ये
फैसला मान लिया मतलब वो इस घर पर अपना अधिकार जमाना चाहती थी ।
वनराज इससे पहले इन सब बातो
पर गुस्सा होता था लेकिन उसे भी ये बात अब सही लगने लगती है और काव्या मन ही मन
खुश हो जाती है ।
इसके बाद काव्या अपना रूम
सजाने और अनुपमा की चीज़े फेकना चालू करती है लेकिन फिर भी बहुत कुछ रह जाता है, वनराज
उसे कहता है की तुम चाह कर भी 25 साल को एक दिन में रूम से नहीं निकाल सकती हो ।
रात होती है और ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी वाला खाना ले
कर आता है बा खान देख भड़क जाती है की ईएसआई उबली सब्जिया वो भी 700 रूपए की कौन
आर्डर करेगा ।
अनुपमा आती है और कहती है
शायद काव्या ये हेल्थी खाना खाती है उसने ही आर्डर किया होगा, काव्या सुनती है और
कहती है की तूम मुझे कितना अच्छे से जानती हो , वो पैसे देती है और बा उसे डांटती
है की वनराज एसा खाना खाएगा उसका पेट नहीं भरेगा और वो अनुपमा का बना खाना खाने आ
जाएगा ।
बा ये बोलकर वहा से चले
जाती है लेकिन काव्या भड़क जाती है वो पूछती है अनुपमा से तुम्हारी हिम्मत कैसे
हुयी मेरे वनराज के लिए खाना बनाने की ?
इस पर अनुपमा कहती है की खाना
मैंने सबके लिए बनाया है तुम्हारे लिए भी और खाने पर किसी का नाम नहीं लिखा अभी
मुझे काम है तुम बाद में फुर्सत से आके मुझे ताने मार लेना अभी के लिए तुम्हारा
खाना भी ठंडा हो रहा है वो खाओ क्योकि तुम्हारे वनराज को ठंडा खाना पसंद नहीं ।
काव्या का गुस्सा सातवे
आसमान पर होता है अब देखना होगा वो क्या करती है ।
अनुपमा की हिंदी अपडेट के लिए हमारे पेज को लिखे करिए।
No comments:
Post a Comment