"अनुपमा और काव्या के बिच हाथ-पायी, वनराज ने किया शादी करने से मना " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी में अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या और अनुपमा फ़ोन पर लड़ रहे है।
काव्या, अनुपमा को धमकी देती है कि अगर वो अभी के अभी वापस नही आई तो वो पुलिस में सारे परिवार की कंप्लेंट कर देगी और वो फ़ोन काट देती है।
अनुपमा गुस्से में लाल हो जाती हैं और डॉक्टर अडवीत उसे शांत रहने को बोलता है और दोनों कार में बैठ वापस आते है ।
यहां काव्या घर वालो से लड़ रही है और कहती है कि सब के सब जेल जाएंगे क्योकि सबने मिल कर 'वी' को भगाया है यहां से।
बा कहती है कि अच्छा हुआ की वनराज भाग गया यहां से वरना ये पागल को हमारे घर की बहु बनाना पड़ता।
काव्या कहती है कि कर लो जो बकवास करना है जब पुलिस आएगी टैब बताउंगी की कैसे आपके बेटे ने मुझे अपने प्यार में फसाया और मेरा तलाक कराया और उसके बाद 2 बार शादी के मंडप से भाग गया और उसकी फैमिली भी इसमें शामिल है तब देखेंगे कि कौन बचाता है आपको लीला शाह और आपके हंसमुख शाह को ।
वो आगे बोलती है कि पहले तो मैं बस तुम बुढ्ढों को व्रद्ध आश्रम भेजने वाली थी पर अब लगता है जेल जाना पड़ेगा ।
ये सुन सब हैरान है समर,काव्या की तरफ गुस्से में बढ़ता है पर सब उसे रोक लेते है ।
समर और काव्या में बहस होती है तो काव्या फ़ोन निकाल पुलिस को कॉल करने की धमकी देती है तो पीछे से अनुपमा की आवाज़ आती है कि हिम्मत है तो फोनर करे ।
काव्या मुड़ती है तो अनुपमा को गुस्से में अपनी ओर आता देख कर डर जाती है ।
अनुपमा उससे कहती है कि पुलिस को फोन करो और में बताउंगी की कैसे तुमने शादी शुदा मर्द के साथ चक्कर चलाया, और कैसे खुद को मारने की कोशिश की, कैसे मेरी बेटी पर अत्याचार किया और इन सब के गवाह है ये सब फिर देखेंगे कि कौन जेल जाता है और कौन नही।
अनुपमा, काव्या से कहती है कि अभी समर पर तुमने हाथ उठाया इसके बाद अगर समर पर हाथ उठाया या मेरी फैमिली को धमकी दी तो तुम्हारा हाथ उखाड़ के फेक दूंगी।
तभी वहां वनराज आता है, सबसे पहले अनुपमा उस पर गुस्सा निकलती है कि वो कहा था।
इसके बाद काव्या उसकी कालर पकड़ के पूछती है कि क्यों उसने फिर से उसके साथ ऐसा किया ।
वो वनराज का हाथ पकड़ उसे खिंच कर मंडप ले जाने की कोशिश करती है तो वनराज अपना हाथ गुस्से में झटक देता है और कहता है कि अब वो ये शादी नही कर पाएगा।
सब हैरान हो कर उसे देखते है और अनुपमा गुस्से में उसे देखती है ।
अब आगे क्या होगा ये जानने के लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये।
No comments:
Post a Comment