“अनुपमा और वनराज ने किये तलाक के पेपर पर साइन, वनराज का दिल टूटा, अनुपमा ने संभाला “अनुपमा की आने वाली स्टोरी । - Zee World And Star Life Written Updates

Saturday, 8 May 2021

“अनुपमा और वनराज ने किये तलाक के पेपर पर साइन, वनराज का दिल टूटा, अनुपमा ने संभाला “अनुपमा की आने वाली स्टोरी ।

 

Anupamaa Hindi Written Update


“अनुपमा और वनराज ने किये तलाक के पेपर पर साइन, वनराज का दिल टूटा, अनुपमा ने संभाला “अनुपमा की आने वाली स्टोरी

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की वनराज और अनुपमा दोनों तलाक लेने के लिए रजिस्ट्रार के ऑफिस में बैठे है ।

दोनों एक दुसरे को देखते है और अपने पुराने दिनों को याद कर रहे है, वनराज चाहता है की अनुपमा मना कर दे लेकिन अनुपमा चाहती है की अब तो ये तलाक होकर रहेगा क्योकि काव्या अब वनराज की जिम्मेदारी है मैं नहीं ।

 

रजिस्ट्रार वनराज को तलाक के पेपर देता है साइन करने को तो वनराज वो पेपर पहले अनुपमा को दे देता है और अनुपमा, रजिस्ट्रार से पेन लेकर उसपे बिना किसी हिचक के साइन कर देती है ।

 

वो वनराज को पेपर देती है तो वनराज बहुत टाइम लेता है और साइन करता है और पेपर वापस दे देता है ।

रजिस्ट्रार दोनों को देखता है और कहता है की आज से आप दोनों कानूनन पति और पत्नी नहीं रहे।

वनराज ये सुन कर बड़ा ही डिस्टर्ब हो जाता है और उठ कर बहार चले जाता है और वह एक खम्बे से अपना सर टिका पुराने दिनों के बारे में सोचता रहता है ।

 

अनुपमा समझती है की वनराज को बड़ा झटका लगा है लेकिन वो उसे सांत्वना देने के अलावा क्या कर सकती है ।

वो वनराज के कंधे पर हाथ रख कर उसका मुह अपनी तरफ करते हुए कहती है की ये तो होना ही था और मैं अभी बीमार हु मरी नहीं लेकिन वहा काव्या को संभलाना ज्यादा जरुरी है ।

 

जी हां काव्या ने बहुत सारी नींद की गोलिया एक साथ ले ली जब वनराज ने उससे शादी करने का मना कर दिया था ।

अब आगे देखना होगा कैसे वनराज अपने आप को सम्भालाता है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages