“वनराज का अनुपमा के साथ सपनो भरा रोमांस, अनुपमा
के आज के एपिसोड की स्टोरी ।
अनुपमा के आज के एपिसोड
में काव्या और वनराज की बहुत बड़ी लड़ाई होगी और काव्या, वनराज को मजबूर करेगी की वो
अनुपमा को तलाक दे ।
वनराज, काव्या से कहेगा
की वो किसी का भी आर्डर नहीं सुनता और अनुपमा को तलाक जब तक नहीं देगा जब तक वो
ठीक नहीं होती तो अभी तो वो तलाक नहीं देगा और अपना फैसला सुना वो वहां से चले
जाता है ।
जब वनराज अपनी फॅमिली को
देखता की कैसे सब अनुपमा पर अपनी जान छिड़कते है वही तो सोच लेता है की वो अनुपमा
को तलाक नहीं देगा और अनुपमा उसे उसकी तरफ आते हुए दिखेगी वो भी एक छाता साथ में
लाते हुए ।
वो अनुपमा से पूछेगा की
छाता क्यों ? अनुपमा उप्पर आसमान में इशारा करती है धुप का ।
इसके बाद अनुपमा वनराज से
कहती है की हर औरत जवान रहना चाहती है और हस्ते हुए कहती है औरत क्या आप खुद को
देख लो, ससुर तक नहीं कहलाना चाहते ।
वनराज कंफ्यूज होकर उसकी
तरफ देखता है तो अनुपमा उसे कहती है देखिये हमारी फॅमिली कित्तनी खुश है और मैं इस
ख़ुशी से दूर नहीं जानता चाहती, मैं जीना चाहती हु तोशु के पापा ।
अनुपमा, वनराज से कहती है
की कुछ कीजिये और मुझे जाने से रोक लीजिये ।
वनराज इमोशनल हो जाता है
और अनुपमा को अपने गले लगा लेता है और कहता है की मैं तुम्हे कही नहीं जाने दूंगा,
तुम्हे कुछ नहीं होगा ।
जब वो आँखे खोलता है तो
देखता है ये एक सपना था वहा अनुपमा थी ही नहीं लेकिन ये सपना वनराज को अपने तलाक
ना लेने के फैसले पर अडिग कर देता है ।
अनुपमा की सारी अपडेट के लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये ।
No comments:
Post a Comment